महावीर प्रसाद व्यास की पुन्यस्मृति पर
पिलानी ,गावं लीखवा में आज महावीर प्रसाद व्यास की पुन्यस्मृति में पांचवां बहुउद्देश्यीय निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजनों से आमजन को घर बैठे ही सुविधाओं का मिलना जनहितकारी है। जिसका फायदा लोगों को लेना चाहिए। महावीर प्रसाद व्यास की स्मृति में आयोजित चिकित्सा शिविर के मौके पर पिलानी विधायक चंदेलिया ने ग्रामीणों की खेल मैदान की मांग पर कहा की प्रस्ताव बनाकर दे गांव की जो भी जरूरत होगी वह चाहे राज्य सरकार से संबंधित हो या केंद्रीय सरकार से पूरे प्रयास किये जायेंगे।चिकित्सा शिविर के बारे में बताते हुए कैलाश व्यास ने जानकारी दी कि यह व्यास जी की स्मृति में पांचवा चिकित्सा शिविर है जिसमें इस बार स्त्रीरोग विशेषज्ञ अनिता बुडानिया, दंतरोग,फिजिसियन,आयुर्वेद चिकित्सक,शिशुरोग विशेषज्ञ डॉक्टरों ने रोगियों की जांचकर दवाइयां वितरण की। चिकित्सा शिविर के दौरान ग्रामीण प्रतिभाओ को भी सम्मानित किया गया।शिविर में 505 मरीजों को लाभान्वित किया गया। इस मौके पर राजेंद्र पारीक सोशल ग्रुप सीकर ,शेर सिंह नेहरा , राजकुमार पारीक , सुमित पारीक प्रदेश सचिव , अर्चना पारीक उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ , बिशन सिंह , मोहन लाल शर्मा अडूका सरपंच , राजकुमार राठी सूरजगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष , गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे।