सैनी समाज ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन
दांतारामगढ़ [प्रदीप सैनी ] कस्बे के सैनी समाज ने झुंझनूं जिले के गुड़ा के बाबूलाल सैनी को वन विभाग द्वारा प्रताड़ित किए जाने के विरोध में आज गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया गया कि 7 जुलाई 2019 को घाटी ढाणी ग्राम गुढ़ा तहसील उदयपुरवाटी जिला झुंझुनू के बाबूलाल सैनी के बीपीएल परिवार को वन विभाग व पुलिस प्रशासन के द्वारा परेशान किया गया, जिसकी वजह से एक गरीब परिवार जो कि एक बीपीएल परिवार से भी नीचे की रेखा में आता है, उसको वन विभाग व पुलिस प्रशासन के द्वारा आत्महत्या के लिए विवश किया गया। आज वह जिंदगी और मौत से लड़ रहा हैं। इस मामले पर निष्पक्ष जांच कर उचित न्याय दिलाने की गुहार की गई। साथ ही उन्होंने दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही कर उन्हें तुरंत बर्खास्त करने, पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में 30 लाख रुपए का मुआवजा, पीड़ित परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी देने व पीड़ित परिवार को रहने के लिए जमीन आवंटित करने की मांगे भी रखी। सैनी समाज ने चेतावनी दी है कि पीडित परिवार को न्याय नही मिला तो प्रदेश की जनता सरकार और प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर उतरने के लिए तैयार हैं। इस मौके पर काफी संख्या में समाज के प्रबुद्धजन मौजूद रहे।