ताजा खबरसीकर

‘निस्पृह कर्मयोगी व्यक्तित्व के धनी थे भंवर सिंह शेखावत’

रक्त दान शिविर व स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन

पलसाना,(राकेश कुमावत) कर्मयोगी श्री भंवर सिंह शेखावत स्मृति संस्थान के द्वारा आज शेखावत धर्मशाला में भंवर सिंह शेखावत स्मृति द्वितीय रक्त दान शिविर व स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन निम्बार्क रत्न श्री श्री 1008 महंत श्री मनोहर शरण शास्त्री के सानिध्य में हुआ। संस्थान के सचिव दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि इस अवसर पर कर्मयोगी भंवर सिंह शेखावत स्मृति सेवा सम्मान 2020 से सम्मानित शेखावाटी के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय सेवारत सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। सम्मानित होने वालो मे रक्तदान के लिए राजस्थान में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए गोपाल कृष्ण सेवा समिति जयपुर के ईश्वर मेहर चनानी, सामाजिक समरसता के सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी के एल बैरवा, पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन जागरण के लिए केजीआई संस्थान के अध्यक्ष डा हरिसिह गोदारा, अंग्रेजी स्पोकन व मोटीवेशनल शिविरों के युवाम के मानसिंह शेखावत, धर्म जागरण के लिए शंकरलाल नाणका जोशी, चिकित्सा सेवा के डा जी एल राठी, डा माधव सिंह, शैक्षिक नवाचार के रोटरी क्लब के बलवंत सिंह चिराना, श्रमिक कल्याण व संगठन के लिए प्रदीप सैनी, युवा स्वावलम्बन के लिए सहारा इंडिया के सज्जन सिंह , महिला सशक्तिकरण के लिए मनोहारी सोलेरा, भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के लिए पवन अग्रवाल, मुक्ति धाम विकास के श्रीराम कुमावत, व सामाजिक सेवा के लिए ओमप्रकाश कुमावत का सम्मान शाल व सम्मान पत्र, श्री फल व पोधा भेट कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री श्री 1008 महन्त मनोहर शरण शास्त्री ने कहा कि भंवर सिंह एक निस्पृह कर्मयोगी व्यक्तित्व के धनी थे, जो मानव मात्र के कल्याण के लिए सदैव समर्पित रहे। वर्तमान राष्ट्रीय चुनौतियों व समाधान विषय पर मुख्य वक्ता के रूप सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी व अम्बेडकर विधापीठ के पूर्व महानिदेशक के एल बैरवा ने कहा कि आज देश को भंवर सिंह शेखावत जैसे कर्मयोगी नेतृत्व क्षमता से युक्त व्यक्तित्व की आवश्यकता है, जो समरसता का भाव लेकर सभी जनों को एकजुट कर सके। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केजीआई संस्थान के अध्यक्ष डा हरिसिह गोदारा ने कहा कि भंवर सिंह शेखावत संगठनकर्ता के नाते हम सबको सदैव स्मृति में रहेंगे। वरिष्ठ चिकित्सक डा जी एल राठी ने कहा कि रक्तदान से श्रेष्ठ कुछ भी नहीं है। शिविर में272 यूनिट रक्तदान हुआ कार्यक्रम के अंत में सरपंच रुप सिंह शेखावत ने सबका आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में. पूर्व सरपंच हरफूल राम पवार, हजारीलाल कुमावत ,मंगल चंद मीणा, रामचंद्र कुमावत, शिवराज सिंह, नेमीचंद मीणा, भीवाराम बाजिया, जुगल किशोर कुमावत, सुभाष सोलेरा, रमाकांत विजयवर्गीय सहित सैकड़ों ग्रामीण वह गांव के जनप्रतिनिधि मौजूद थे। रक्तदान शिविर में योगवंशम सेवा संस्थान द्वारा रोगप्रतिरोधक काढ़ा पिलाया गया,जो कोरोना,स्वाइन फ्लू,डेंगू चिकनगुनिया, जीका एवं अन्य सभी मौसमी बीमारियों की रोकथाम में मदद करेगा। इसी के साथ सामाजिक कुरीति गुटखा,जर्दा,सिगरेट शराब को छोड़ने के लिए प्रेरित करते हुवे निःशुल्क आयुर्वेदिक औषधि का वितरण 470 लोगो को निःशुल्क किया गया।

Related Articles

Back to top button