नियमों को ताक पर रखकर धारा 144 को तोड़ा जा रहा गांव में
बुहाना,[सुरेन्द्र डैला ] बुहाना उपखंड के ढाकामाण्डी गांव के अंदर धारा 144 को नजरअंदाज करते हुए ग्रामीण की टोली दिखाई दे रही है जिसको देखकर ऐसा लग रहा है कि यहां पर तो सरकारी नियमों की कोई पालना नहीं की जा रही है। सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है और सरकारी नियमों को ताक पर रखकर उन्हें तोड़ा जा रहा है। कोरोना वायरस को लेकर धारा 144 लागू कर रखी है जिसके अंदर पुलिस सख्ती बरत रही है। मगर पुलिस को भी नजरअंदाज कर ग्रामीण क्षेत्रों में धारा 144 को तोड़ा जा रहा है जहां पर पुलिस भी कुछ कर नहीं पा रही है। नियमों की उड़ाई जा रही है धज्जियां। सीआई वीरेंद्र प्रताप का कहना है कि हमें सूचना मिली कि ढाकामाण्डी गांव के अंदर ग्रामीण एक जगह इकट्ठे हो रहे हैं। हमने वहां पर पहुंचकर देखा तो गैस टंकी भरवाने के लिए ग्रामीण इकट्ठे हो रहे थे। उन्हें समझाइश दी गई कि कोरोनावायरस को लेकर सख्ती बरती जा रही है। इसलिए आप 3 मीटर का गैप बनाकर गैस टंकी प्राप्त करें। एक जगह इकट्ठा ना हो वरना आपके ऊपर कार्रवाई की जाएगी।