लॉक डाउन की स्थिति के चलते
झुंझुनू, कोरोना वायरस की रोकथाम व बचाव के लिए राज्य में लॉक डाउन की स्थिति के चलते नियमित रूप से दवा लेने वाले मरीजों को काफी समस्याओं का सामना करना पड रहा है। ऎसे मरीजों की समस्या के समाधान के लिए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष राजस्थान फार्मेसी काउंसलिंग के कार्यालय में स्थापित किया गया है, जो सुबह 9.30 बजे से सायं 6 बजे तक खुला रहेगा। जिला कलक्टर उमरदीन खान ने बताया कि मरीज नियंत्रण कक्ष के नम्बर 0141-2228600 है तथा ईमेल pharmacycouncilrajasthan@gmail.com है। उक्त नियंत्रण कक्ष के लिए सहायक औषधी नियंत्रक राजकमल छीपा को नियंत्रणाधिकारी लगाया गया है, जिनसके मोबाइल नम्बर 9462690790 है। जिला कलक्टर ने झुंझुनू के सहायक औषधी नियंत्रक चन्द्रप्रकाश जाटव को जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना करने के निर्देश दिए है।
ऎसे पहुंचेगी दवा घर तक – नियंत्रण कक्ष में सम्पर्क करने के बाद व्यक्ति को उसके निवास के निकटतम दवा की दुकान अथवा फर्म का मोबाइल नम्बर (व्हाट्सएप नम्बर) उपलब्ध करवाया जाएगा। उस नम्बर पर संबंधित मरीज द्वारा चाही गई दवा का पर्चा व्हाट्सएप पर भेजा जायेगा तथा वह औषधी विक्रेता उन दवाओं को रोगी के पत्ते पर बिल के साथ भिजवाना सुनिश्चित करेगा।