झुंझुनूताजा खबर

एनएमएमएस परीक्षा का परिणाम घोषित

नेशनल मींस कम मेरिट परीक्षा एनएमएमएस 2020 का

झुन्झुनू ,भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय,नई दिल्ली की योजना के तहत नेशनल मींस कम मेरिट परीक्षा एनएमएमएस 2020 का आयोजन राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर द्वारा दिनांक 8.12.2019 को किया गया था। यह जानकारी देते हुए प्रभारी एडीईओ एनएमएमएस परीक्षा कमलेश तेतरवाल ने बताया की इस परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। परिणाम को विभागीय वेबसाइट शाला दर्पण पर अपलोड किया गया है। जहां से एनएमएमएस पोर्टल पर संबंधित विद्यालय व विद्यार्थी अपना परिणाम देख सकते हैं। इस योजना में चयनित विद्यार्थी को अगले 4 वर्ष तक 1हजार प्रतिमाह की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। प्रदेश में इस योजना में कुल 5471 विद्यार्थियों का चयन हुआ है जिनमे से झुंझुनू जिले से इस योजना में कुल 259 विद्यार्थियों का चयन हुआ है और जिला प्रदेश के टॉप फाइव में शामिल हुआ।

,

Related Articles

Back to top button