सीकर, जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी की अध्यक्षता में कल सोमवार को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लंबित विभिन्न विभागों के प्रकरणों के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कलेक्टर चतुर्वेदी ने कहा कि सभी विभाग सर्म्पक पोर्टल पर नियमित लॉगइन कर लंबित प्रकरणों का निश्चित समयावधि में निस्तारण करना सुनिश्चित कर । उन्होंने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर आमजन से प्राप्त होने वाले परिवादों पर त्वरित कार्यवाही कर उन्ह राहत पहुंचाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर प्रकरणों के निस्तारण में सभी अधिकारियों को संवेदनशील होकर कार्य करना चाहिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर छः माह पुराने प्रकरणों को सभी विभाग शीघ्रता से निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि आगामी बैठक में ऐसा कोई भी प्रकरण लम्बित नहीं रहें इसकी सुनिश्चित्ता की जाये। उन्होंने कहा कि परिवादी पोखरमल से फोन पर बात कर शिकायत की संतृष्टि के बारे में बात की जाए तथा नीमकाथाना के आरएसआरडीसी के प्रकरण में एसई पीडब्ल्यूडी से तथ्यात्मक रिपोर्ट प्राप्त करने के निर्देश दिये। जिला कलेक्टर ने कहा कि प्रमुख चिकित्साधिकारी श्री कल्याण अस्पताल के 5 प्रकरणों के अपलोड़ में ऑपरेटर की लापरवाही रही है तो उसके विरूद्ध एक्शन लिया जाए। उन्होंने नगर परिषद को निर्देश दिए कि राधाकिशनपुरा अण्डर पास के पास नाली टूटी होने पर उसकी मरम्मत, पलासिया सड़क का एक करोड 50 लाख रूपये की राशि स्वीकृत होने के बावजूद सड़क नहीं बनने में उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने खनिज विभाग के अभियन्ता को नीमकाथाना क्षेत्रा के पाटन, श्यालोदड़ा, रेला सहित अन्य क्षेत्रों में अवेध खनन के विरूद्ध पुलिस के सहयोग से संयुक्त रूप से अभियान चलाने के निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न विभागों के लम्बित प्रकरणों को त्वरित निस्तारण करने के संबंध में निर्देशित किया किया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारासिंह मीणा, जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, जिला रसद अधिकारी राजपाल यादव, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश लाटा, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ओपी राहड़, उपनिदेशक आईसीडीएस सुमन पारीक, संयुक्त निदेशक डीओआईटी एस.एन. चौहान, सी.पी.ओ नरेन्द्र भास्कर सहित संबंधित अधिकारियों ने हिस्सा लिया।