पीएमओ डॉ वीडी बाजिया ने किया समसपुर रोड मेडिकल कॉलेज स्थल का मुआयना
झुंझुनू, झुंझुनू में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के निर्माण हेतु वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिल गया है। उप वन संरक्षक राजेन्द्र हुड्डा ने अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर अस्पताल प्रशासन को भिजवा दिया है। साथ ही नगरपरिषद द्वारा फायर सेफ्टी की अनापत्ति पूर्व में जारी की जा चूकी है। पानी एवं बिजली की लाइन के कार्य हेतु परिवहन मंत्री बृजेन्द्र ओला के द्वारा विधायक कोष से 43 लाख रुपए से अधिक की बजट स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है । बिजली की लाइनें हटायी जा चूकी है। मंत्री ने आवश्यकता होने पर और बजट स्वीकृत करने को कहा है। पीएमओ डॉ वीडी बाजिया ने आज समसपुर रोड मेडिकल कॉलेज स्थल का मुआयना किया तथा जिला कलेक्टर युडी खान के द्वारा जलदाय विभाग को अस्पताल प्रशासन को ट्यूबवेल हस्तांतरित करने हेतु निर्देशित किया गया जा चूका है। हस्तांतरण की प्रक्रिया चल रही है। डॉ बाजिया ने बताया कि मेडिकल कॉलेज हेतु नवीन सड़क निर्माण हेतु तकमीना पीडब्ल्यूडी के माध्यम से राज्य सरकार को भिजवाया जा चुका है। पीएमओ डॉ बाजिया ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर यूडी खान की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की समन्वय समिति का गठन किया जाकर बैठक सम्पन्न हो चूकी है। जिससे मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ करवाया जा सके। कार्यकारी एजेंसी hospital services consultantancy corporation के द्वारा साईट इंजीनियर अरुण कुमार को नियुक्त प्रदान की जा चुकी है। अरूण कुमार विभिन्न विभागों से सामंजस्य बनाकर मानिटारिंग कर रहे हैं।इस दौरान पीसीएमओ डॉ राजवीर राव, डॉ जितेंद्र भाम्बू, डॉ सिद्धार्थ शर्मा, किशनलाल टेलर उपस्थित रहे।