मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा और जांच योजना को लेकर सीएमएचओ ने बुलाई बैठक
झुंझुनूं, जिले में मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना और चिरंजीवी योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने समीक्षा बैठक बुलाई। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि जिले में किसी भी मरीज को किसी जांच और दवा के लिए भटकना नहीं पड़े इसकी सुनिश्चिता करवाई जा रही साथ ही इसके लिए जिम्मेदारी भी तय की जा रही। बैठक में सभी बीसीएमओ की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया निःशुल्क जांच योजना में उप स्वास्थ्य केंद्र पर 5, पीएचसी पर 15, सीएचसी पर 37 और डीएच एसडीएच पर 56 प्रकार की जांच करवाये जाने का प्रावधान है। जिसकी अनुपालना में सभी संस्थानों पर निर्धारित जांचे होनी चाहिये इसके लिए प्रभारियों की जिम्मेदारी तय की है। जहाँ पर भी लैब टेक्नीशियन नही है वहाँ जल्द ही यूटीबी बेस पर एलए की व्यवस्था कर रहे हैं। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बताया कि मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना के तहत सभी जगह दवाओं की उपलब्धता संस्थानों के अनुसार निर्धारित तय सीमा तक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए साथ ही दवाओं की ऑनलाइन एंट्री सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में डीपीसी डॉ जितेंद्र सिंह, डिप्टी सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी, डिप्टी सीएमएचओ (परिवार कल्याण) डॉ नरोत्तम जागिड़, जिला आईईसी कॉर्डिनेटर डॉ महेश कड़वासरा, एनसीडी के शीशपाल सैनी और निःशुल्क जांच योजना के चंद्रमोहन अग्रवाल मौजूद रहे।
चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 7 मई, ज्यादा से ज्यादा परिवार करवाये रजिस्ट्रेशन
बैठक में सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बताया कि चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 7 मई कर दी है। जो परिवार 7 मई तक रजिस्ट्रेशन करवाएंगे उन्हें योजना का लाभ तत्काल प्रभाव से मिलना शुरू हो जायेगा। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बैठक में सभी मौजूद सभी बीसीएमओ को अब तक रजिस्ट्रेशन से छूट रहे परिवारों को प्रेरित कर उन्हें 10 लाख रुपये तक के बीमा कवरेज से लाभान्वित करने का आह्वान किया।