राजस्थान पब्लिक बालिका शिक्षण संस्थान झुन्झुनूं में
झुंझुनू, राजस्थान पब्लिक बालिका शिक्षण संस्थान में आज गुरुवार को स्व. नोरंगराम ढूकिया की 17वीं पुण्यतिथि मनाई गयी। सन् 1988 में स्थापित इस संस्थान ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनायी है। स्व. नोरंगराम ढूकिया के कठिन परिश्रम और सेवा भाव ने महिला शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रान्ति का सूत्रपात हुआ। इससे बालिकाओं में शिक्षा के प्रति एक नवीन भावना जागृत हुई। उनके विचारों, सिद्धान्तों से प्रेरणा लेकर हम अपने जीवन को कृतज्ञ मानते हैं। वि़द्यालय परिसर में ही उनकी आत्मा को शान्ति के लिए दो मिनट का मौनधारण रखा गया। संस्थान के संचालक लालचन्द ढूकिया ने बच्चों को जीवन में अग्रसर होने तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना का आषीर्वाद दिया तथा अपने पिताजी की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पुष्पाजंलि से अपने श्रृद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य धर्मवीर झाझडि़या, कॉलेज प्राचार्या डॉ. मीना शेखावत, निदेशक हर्ष लाम्बा, उपसंचालक इन्दिरा ढूकिया, संस्था सचिव तरूणा लाम्बा एवं समस्त स्टाफ ने भी पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।