ताजा खबरसीकर

अब बतूल बानों को मिलेगा सभी सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ

जन सुनवाई कार्यक्रम ग्रामीणजनों के लिए हो रहे है वरदान साबित

सीकर, राज्य सरकार के निर्देशानुसार माह के प्रथम गुरूवार को समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ‘‘पंचायत स्तरीय जनसुनवाई’’ का आयोजन किया जा रहा है। जन सुनवाई में ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, गिरदावर, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, विद्युत विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, चिकित्सा विभाग के पंचायत स्तरीय कार्मिकों द्वारा भाग लिया जाकर आमजन की समस्याओं का निस्तारण कर उन्हें राहत प्रदान की जा रही है। जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत रोहलसाहबसर में आयोजित रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई में मोहम्मद युनुस खां ने जिला कलेक्टर से निवेदन किया कि मेरी माताजी बतूल बानों पत्नी यासीन खां निवासी रोहलसाहबसर जो 83 वर्षीया वृद्धा है जिनके अंगुलियों के फिंगर प्रिन्ट व आंखों के मार्क मशीन में नहीं आने के कारण आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है जिससे उसे किसी भी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है।

मोहम्मद युनुस खां ने बताया कि वह तथा उसकी वृद्धा माता आधार कार्ड बनवाने के लिए घूम-घूम कर परेशान है तथा अब तो ऎसे लगने लगा है कि आधार कार्ड नहीं बन पायेगा। इस पर जिला कलेक्टर ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आधार कार्ड बनवाने की समस्त कार्यवाही कर वृद्धा बतुल बानों का आधार कार्ड अतिशीध्र बनवाया जाना सुनिश्चित करें। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार एक सप्ताह के भीतर बतुल बानो का आधार कार्ड बनवाकर भिजवा दिया गया है। अब बतूल बानों को सभी सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ मिलेगा। जब बतुल बानों को दूरभाष पर आधार कार्ड बनने की जानकारी दी गई तो उसने राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन का बहुत—बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Back to top button