31 अगस्त से पहले
सीकर, पीएम किसान योजना के सभी लाभार्थी कृषकों द्वारा पीएम किसान पोर्टल पर 31 अगस्त से पहले ई-केवाईसी करवाया जाना जरूरी है। जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसान ई-केवाईसी पीएम किसान पोर्टल या पीएम किसान मोबाईल एप पर ओटीपी के आधार पर निःशुल्क करवा सकते है। ई-केवाईसी सत्यापन का कार्य 31 अगस्त तक पूर्ण किया जाना है। ई-केवाईसी पूर्ण नहीं होने की स्थिति में कृषकों को आगामी किश्त देय नहीं होगी।