कृष्णा को एसएससी सीजीएल 2019 में 66 वीं रैंक, ओबीसी कैटेगरी में एआईआर-12
चूरू, घांघू गांव के होनहार युवा कृष्णा सिहाग ने स्टाफ सेलेक्शन कमीशन, नई दिल्ली की ओर से आयोजित कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एक्जामिनेशन 2019 में अखिल भारतीय स्तर पर 66 वीं रैंक हासिल की है। उन्हें ओबीसी श्रेणी में देशभर में 12 वीं रैंक मिली है। कृष्णा के चाचा वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक रामसिंह सिहाग ने बताया कि कृष्णा का चयन भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक में असिस्टैंट ऑडिट ऑफिसर के रूप में हुआ है। कृष्णा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता स्व. शिशुपाल सिहाग, मां, दादा सोहन लाल सिहाग, दादी, चाचा रामसिंह सिहाग, मौसी सरोज व बहिन कल्पना सिहाग को दिया है। कृष्णा ने बताया कि धैर्य व एकाग्रता के साथ कठोर मेहनत की सफलता की कुंजी है। कृष्णा की बहन कल्पना सिहाग राजस्थान के कॉलेज शिक्षा विभाग के असिस्टैंट प्रोफेसर हैं।
कृष्णा की इस उपलब्धि पर पूर्व प्रधान रणजीत सातड़ा, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) निसार अहमद खान, घांघू सरपंच विमला देवी दर्जी, पूर्व सरपंच नाथी देवी, पूर्व उप जिला शिक्षा अधिकारी धर्मपाल धांधू, विजय पाल धुंआ, सामाजिक कार्यकर्ता महावीर नेहरा, कृष्णा के दादा सोहन लाल सिहाग, कृष्णा के जीजा नहर विभाग में एईएन प्रवीण कालेर, जीएसएस के पूर्व अध्यक्ष परमेश्वर लाल दर्जी, सुखलाल सिहाग, देवकरण सिहाग, सफी मोहम्मद गांधी, ओबीसी बैंक के पूर्व मैनेजर हरफूल सिंह राहड़, विजेंद्र सिहाग, वासुदेव, बीरबल नोखवाल, केशर देव गुरी, विजय सिंह भांभू, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय सहित कृष्णा के परिवारजनों, शुभचिंतकों एवं गणमान्य लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।