ताजा खबरसीकर

अब घर बैठे जुड़वा सकते है मतदाता सूची में नाम

सीकर, मतदाताओं की सुव्यवस्थित शिक्षा एवं चुनावी भागीदारी के लिए निर्वाचन विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार जिला कलेक्टर सीकर के निर्देशन में चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत इन्दिरा शर्मा, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सीकर के अभियंताओं एवं कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिन नागरिकों की 01 अक्टूबर 2023 को आयु 18 वर्ष पूर्ण हो रही है वो मतदाता सूची में घर बैठे ही अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते है। इस दौरान लोकतंत्र में भागीदारी के लिए संकल्प दिलाया। मतदाता सूची में ऑनलाइन नाम जुड़वाने, संशोधन करवाने, हटवाने आदि की प्रक्रिया तथा ऑनलाइन एप्प के संबंध में डॉ संजय खीचड़ सदस्य स्वीप कमेटी ने विस्तार से बताया। इस दौरान चुन्नीलाल, अधीक्षण अभियंता, आर.पी.गौड़, अधिशाषी अभियंता, सुभाष चन्द नेहरा, अधिशाषी अभियंता, किशोर सिंह, लेखाधिकारी, धर्मपाल, अधिशाषी अभियंता, सुमित्रा चौधरी, सहायक अभियंता, चतर सिंह, सहायक अभियंता सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button