कक्षा 6 से 10 के विद्यार्थी दीक्षा पोर्टल पर
झुंझुनूं, सरकारी व निजी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 6 से 10 के विद्यार्थियों के लिए झुन्झनू डाईट स्तर पर माइक्रो लर्निंग कोर्स तैयार किया गया है | इस कोर्स को विद्यार्थी दीक्षा पोर्टल के जरिए ऑनलाइन ज्वाइन कर सकेंगे | डाईट प्राचार्य अम्मीलाल मूण्ड ने बताया कि जिले की सरकारी व निजी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए यह कोर्स लॉन्च किया जा रहा है। इन्हें रिव्यू के बाद पब्लिश किया जाता है, विद्यार्थी इन पाठ्यक्रमों में जुड़कर अध्ययन कर सकते हैं | इस कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करने पर डाईट झुन्झनू की ओर से विद्यार्थियों को ऑनलाइन सर्टिफिकेट भी मिलेगा | यह सर्टिफिकेट विद्यार्थी अपने मोबाइल में दीक्षा पोर्टल की प्रोफाइल से डाउनलोड कर सकेंगे | कक्षा 6 से 10 के सभी विषयों के माइक्रो लर्निंग कोर्स को लिंक फॉर्मेट में व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए प्रत्येक विद्यार्थी तक प्रसारित किए जाते हैं |
डाईट ईटी प्रभागाध्यक्ष डॉ राजबाला ढाका एवं प्रभारी सरिता नूनियां और विनीता थालोड़ ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से लिंक प्रत्येक विद्यार्थी तक प्रसारित किया जाता है। विद्यार्थी लिंक पर क्लिक कर सीधे पाठ्यक्रम पर पहुंच जाते हैं। यह प्रत्येक अध्याय के लिए अलग-अलग बनाया गया है, जो लगभग 1 घंटे की अवधि का होता है। इस पाठ्यक्रम में ऑडियो-वीडियो सामग्री तथा अंत में उनके अभ्यास कार्य के सामग्री उपलब्ध होती है | एक्सप्लेन कंटेंट में अध्याय के पूरे विषय वस्तु को विस्तार से समझाया है। दीक्षा पोर्टल प्रत्येक विषय के कोर्स 31 मार्च 2024 तक उपलब्ध रहेंगे |
माइक्रो लर्निंग पैकेज प्रोग्राम के तहत 10 विषय विशेषज्ञों की टीम के द्वारा यह कोर्स विद्यार्थियों तक डाइट के मार्फत पहुंचाया जाएगा | टीम प्रभारी अध्यापक राजेश झाझड़िया ने बताया कि विद्यार्थी दीक्षा पोर्टल से ऑनलाइन जॉइन कर सकेंगे | सभी विषयों के कोर्स विद्यार्थियों को माइक्रो लर्निंग कोर्स पूर्ण करने के लिए गूगल वेब ब्राउज़र में diksha.gov.in तथा गूगल प्ले स्टोर पर दीक्षा एप को डाउनलोड कर उसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी | दीक्षा पर विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से कर सकेंगे मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा इसके बाद अपना 8 डिजिट का पासवर्ड बनाना होगा। विद्यार्थी यूट्यूब पर इस बारे में अपलोड किए गए वीडियो के माध्यम से भी प्रक्रिया को समझकर अपने एंड्रॉयड मोबाइल में दीक्षा एप को डाउनलोड कर उसका उपयोग कर सकता है |