राज्य सरकार की योजना के अंतर्गत प्रत्येक थाना स्तर पर बनाए जा रहे हैं स्वागत कक्ष
चूरू के कोतवाली थाने में जिला पुलिस अधीक्षक पारिस देशमुख ने किया स्वागत कक्ष का विधिवत उद्घाटन
चुरु, अब थानों में परिवादी चलकर थानेदार के पास नहीं जाएगा बल्कि थानेदार थानों में नवनिर्मित बनाए गए स्वागत कक्ष में खुद परिवादी के पास पहुंचेंगे ।जी हां, हम बात कर रहे हैं राज्य सरकार की नई योजना जिसमें प्रदेश के सभी थानों में स्वागत कक्ष बनाए जा रहे हैं। इसी के अंतर्गत आज चूरू के कोतवाली थाने पर जिला पुलिस अधीक्षक पारिस देशमुख ने नवनिर्मित स्वागत कक्ष का पूर्ण विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना करके फीता काटकर शुभारंभ किया । जिला पुलिस अधीक्षक पारिस देशमुख ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार के आदेश अनुसार सभी थानों में आगंतुक कक्ष बनाए जा रहे हैं। इनमें परिवाद, गुमशुदगी या अन्य प्रकार की पुलिस से संबंधित इंटर्कसन के सभी कार्य इसी कक्ष में होंगे। वही परिवादी स्वागत कक्ष में उपस्थित है तो स्वयं थानेदार चलकर परिवादी के पास इस कक्ष में आएंगे। इससे पुलिस की छवि भी आम लोगों के बीच में अच्छी होगी ।वहीं उन्होंने बताया कि यहा 24 घंटे इन में स्टाफ उपलब्ध रहेगा ।थाने में उचित सुनवाई की यह जगह बनाई गई है ।यहां ऑनलाइन परिवाद दर्ज किया जाएगा। साथ ही आगंतुक कक्ष में कंप्यूटर, एलसीडी टीवी, बेसिक फोन आरामदायक सीटें सब कुछ उपलब्ध रहेगा । वही राजस्थान पुलिस का स्लोगन अपराधियों में डर आम आदमी में विश्वास के अनुरूप यह स्वागत कक्ष आम आदमी में पुलिस के प्रति विश्वास जगाने में कितने कारगर साबित होंगे यह देखने वाली बात होगी।