अब आपके एक व्हाट्सएप मैसेज से मिलेगी झुंझुनू शहर की गलियों को कचरे से निजात
न्याय मित्र के के गुप्ता के प्रयास और झुंझुनूं जिला कलेक्टर की मॉनिटरिंग लाई रंग
न्याय मित्र के के गुप्ता के प्रयास और झुंझुनूं जिला कलेक्टर की मॉनिटरिंग लाई रंग
झुंझुनू, झुंझुनू शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर यदि आपके पास है कोई शिकायत तो अब आप इस व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज करके निश्चित समय अवधि में ही समस्या का समाधान करवा सकेंगे। दलीप पूनिया आयुक्त नगर परिषद झुन्झुनू ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर की सफाई एवं कचरा परिवहन व्यवस्था सुधार हेतु कार्यालय नगरपरिषद् झुन्झुनूं में एक शिकायत कक्ष संचालित किया जा रहा हैं। इस हेतु एक वाट्सअप नं0 8619335860 ( सुनिल कुमार, कन्सलटेन्ट इन्जीनियर एसबीएम मार्फत एजेन्सी) जारी किये गये हैं। उक्त नम्बर पर केवल वाट्सअप के माध्यम से कार्यालय दिवस एवं समयावधि में शहर की सफाई एवं कचरा परिवहन से संबंधित शिकायत की फोटो, पूर्ण पता मय वार्ड संख्या एवं माॅबाईल नं0 के साथ भिजवानी होगी। शिकायत मय फोटो संबंधित स्वच्छता निरीक्षक को कार्य दिवस में भिजवाई जायेगी। निश्चित समयावधि में सफाई एवं कचरा परिवहन का कार्य करवाया जाकर शिकायत का निस्तारण करवाया जावेगा।