शारीरिक ओर रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए योगा
जाजोद [अरविन्द कुमार ] कोरोना जंग में अब नए नए नवाचार देखने को मिल रहे हैं। कोरोना योद्धा अपने अपने तरीके से इस जंग में लड़ाई लड़ रहे हैं।इसी कड़ी में सीकर जिले के खण्डेला उपखण्ड में गाँव ढाल्यावास के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए क्वाइन्टर सेन्टर में बाहर से आए हुए मजदूरों को योगा करवाया जा रहा है।सेंटर पर रुके हुए मजदूरों को योगा करवा कर उनकी शारीरिक ओर रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का कार्य किया जा रहा हैं। योगा कार्यक्रम आरबीएसके टीम प्रभारी डॉ धर्मेन्द्र कुमार लाटा के द्वारा अपनी निर्धारित ड्यूटी के अलावा अतिरिक्त समय मे करवाया जा रहा है।डॉ धर्मेंद्र लाटा ने बताया कि सेन्टर में बाहर से आए हुए मजदूरों को योगाभ्यास करवाया जा रहा है।इस परिस्थिति में योगा बहुत ही लाभदायक है।वर्तमान समय मे ये जो कोरोना की व्याधि है,इसने पूरे संसार को जकड़ा हुआ है। जिसके कारण इस बीमारी से ग्रसित रोगी और आमजन मानसिक रूप से ज्यादा ग्रस्त है। योगा मन की गतिविधियों को नियंत्रित करने का कार्य करता हैं।जो इस समय बहुत लाभदायक है।जब मानसिक संतुलन सही रहेगा ओर मन अवसाद में नहीं होगा तो इस कोरोना की लड़ाई को और भी आसानी से लड़ा जा सकता है।साथ ही आयुर्वेदिक काढे का सेवन भी करवाया जा रहा है, जिससे शारीरिक और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।इस अवसर पर राजकीय सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र जाजोद प्रभारी डॉ.देवेन्द्र लाटा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष एडवोकेट प्रवीण लाटा , प्रधानाचार्य सुरेश वर्मा आदि लोग उपस्तिथ थें।