टीका नहीं लगवाने पर होने वाले नुकसान की दी जानकारी
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] दो वर्ष तक के बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण करवाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा सर्वे किया गया। समय पर टीकाकरण कार्य संपादित किया जा सके तथा फिल्ड वर्कर किस तरह का कार्य कर रहे हैं, इसकी धरातल पर जांच करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शहर के विभिन्न वार्डों में लोगों के बीच पहुंचे तथा उनसे चर्चा की। शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ राजेंद्र धायल एवं एलएचवी पदमा ने शहर के वार्ड संख्या दो, तीन, चार, पांच 13, 14, 25 में पहुंचकर टीके से वंचित बच्चों का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार की, ताकि शीघ्र ही इन बच्चों का टीकाकरण किया जा सके। इस दौरान डॉ धायल ने टीकों से वंचित बच्चों के अभिभावकों को टीके नहीं लगवाने पर होने वाले नुकसान एवं टीकाकरण के होने वाले लाभ की भी जानकारी दी। सर्वे के दौरान आशा सहयोगिनियों की खामियां भी नजर आई। कई वार्डों में खुले आसमां के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों ने बताया कि उनके पास इससे पहले स्वास्थ्य विभाग का कोई भी कर्मचारी नहीं आया। इस दौरान डीओ ओमेंद्र प्रजापत सहित स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मचारी भी उपस्थित थे।