चूरू, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा है कि चुनाव से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी निर्धारित टाइमलाइन के अनुसार विधानसभा आम चुनाव 2023 की तैयारियां सुनिश्चित करें तथा चुनाव से जुड़े कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। सभी नोडल अधिकारी, अतिरिक्त एवं सहायक नोडल अधिकारी अभी से ही अपने दायित्वों को बारीकी से समझकर उसके अनुरूप कार्य करें। विधानसभा आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित की जाए।
जिला कलक्टर सिहाग गुरुवार शाम को जिला कलक्ट्रेट सभागार में विधानसभा आम चुनाव 2023 की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विधानसभा आम चुनाव के बाद जिले में दो उप चुनाव हुए हैं तथा यहां के अधिकारी, कर्मचारियों ने बेहतर ढंग से चुनाव कार्य संपादित किए हैं। उपचुनाव के अनुभव का लाभ उठाते हुए चुनाव तैयारियों को लेकर आवश्यक गतिविधियां शुरू की जाएं। सभी प्रकोष्ठ प्रभारी अपनी आवश्यकताओं से अवगत करवाएं ताकि समय से सभी प्रक्रिया पूर्ण की जा सके। समयबद्ध ढंग से मतदान दलों तथा सभी प्रकोष्ठों के गठन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव से संबंधित प्रशिक्षण गतिविधियां अत्यंत महत्त्वपूर्ण हैं, इसलिए यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी प्रकार के प्रशिक्षण गुणवत्तापूर्ण ढंग से संपन्न हो। उन्होंने कहा कि सभी प्रकोष्ठ प्रभारी अपने दायित्वों को भलीभांति समझ लें और पूर्ण निष्ठा व कुशलता के साथ उनका निर्वहन सुनिश्चित करें। स्वीप प्रकोष्ठ की गतिविधियों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हमें मतदान प्रतिशत बढाने के लिए मतदान जागरुकता की दिशा में बेहतर गतिविधियां सुनिश्चित करनी हैं।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश गौतम ने सभी अधिकारियों को संबन्धित गतिविधियों की जानकारी देते हुए समयबद्ध रूप से कार्य सम्पादित करने के निर्देश दिए। इस दौरान सुजानगढ़ अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ साख, एसीईओ हरी राम चौहान, कोषाधिकारी रामधन, रेल्वे के सुनील कुमार, आयकर विभाग के मुकेश कुमार शर्मा, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी लक्ष्मण सिंह, जिला आबकारी अधिकारी संजीव पटावरी, एलडीएम अमर सिंह, भू -अभिलेख निरीक्षक शिवकुमार शर्मा, रविंद्र बुडानियां, डीओआईटी के संयुक्त निदेशक मनोज गरवा, एसीपी नरेश कुमार टुहानिया, सहायक निदेशक जनसम्पर्क कुमार अजय, जिला रसद अधिकारी सुरेंद्र महला, वाणिज्य कर अधिकारी शकुंतला शेखावत, सहायक वाणिज्य कर अधिकारी ओमप्रकाश सरावग, गोविंद राहड़, सहित अन्य उपस्थित रहे।