ताजा खबरनीमकाथाना

अधिकारी समस्याओं देख कर अनदेखा न करे समस्याओं का समाधान करें – कलक्टर

Avertisement

नीमकाथाना, जिला कलक्टर शरद मेहरा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी समस्याओं को देख कर अनदेखा न करे समस्याओं का समाधान करे। विद्युत विभाग सडकों के बीच में आ रहे बिजली के पोलों को हटवाने का काम करे जिससे दुर्घटना नहीं हो। सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश दिए की वर्षा के समय सडकों पर जल भराव की समस्या उत्पन्न होती है। इसलिए जहाँ-जहाँ सडकों पर जल भराव की समस्या है उन स्थानों को चिन्हित कर जल भराव की समस्या का स्थाई समाधान करें।

नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए की नगर परिषद् क्षेत्र में सडकों पर बने डिवाइडरों पर अनावश्यम कट बने हुए है उनको बंद करवाये खेतडी मोड चौराहे पर रेड लाईट लगाने की प्रक्रिया प्रारम्भ करे। खेतडी मोड चौराहे पर सडक के दोनो तरफ हो रहे अतिक्रमण को हटवाये एवं प्राइवेट बसों को पाबंद कर की खेतडी मोड पर बसों को नहीं लगावे बसों को निर्धारित बस स्टेण्ड पर ही रोके । कृषि मंडी को दुसरी जगह शिफ्ट करने के लिए मंडी एसोसियशन से बात करे।
चिकित्सा विभाग पानी भराव वाली जगह जहाँ मच्छर पनपने की संभावना होती है। ऐसी जगहो पर दवा का छिडकाव करवाये जिससे मलेरिया एवं डेंगू जैसी बीमारिया नहीं फेले।

पशुपालन विभाग पशुओं को वर्षा के समय होने वाले रोग से बचाने हेतु टिकारण में तेजी लावे जिस से पशुओं को मौसमी बीमारियों से बचाया जा सके।
महिला एवं बाल विकास विभाग आंगनबाडी केन्द्र जिन की छत टपकती है उन केन्द्रों की रिपेयर करवाये या पंचायत की सहायता से अस्थाई रुप से किसी दुसरी जगह शिफ्ट करे। विभाग से केन्द्रों की रिपेयर हेतु बजट की मांग करे।

कलक्टर मेहरा ने सभी विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में वृक्षारोपण की तैयारियों की समीक्षा कर निर्देश दिए की सभी विभाग अपने-अपने निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार अपने नजदीक वन व उद्यानिकी विभाग की नर्सरियों से से पेड लेकर पेड लगाने का कार्य प्रारम्भ करे। कार्ययोजना के अनुसार विभिन्न विभागों द्वारा पौधे रोपने के लिये गड्ढे खोदने का काम व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। साथ ही कहा कि पौधों को रोपने के लिये विभागवार निर्धारित लक्ष्य के अनुसार जिले में अभी तक लगभग 12 लाख पौधे रोपने की कार्ययोजना तैयार हो चुकी है। सभी विभाग मिलकर जिले में वृक्षारोपण की कार्ययोजना को मूर्तरूप दे।

Related Articles

Back to top button