चुरूताजा खबर

आमजन को बेहतर सेवाएं प्रदान करें अधिकारी, प्रकरणों का हो शीघ्र निस्तारण – गौतम

एडीएम लोकेश गौतम ने बजट घोषणाओं, 20 सूत्री कार्यक्रम एवं फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा करते हुए दिए निर्देश

चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार सोमवार सवेरे कलक्ट्रेट सभागार में लोकेश गौतम की अध्यक्षता में जिले की बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवाएं सहित आवश्यक सेवाओं, संपर्क पोर्टल, 20 सूत्री कार्यक्रम एवं फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर लोकेश गौतम ने कहा कि अधिकारी आपसी तालमेल के साथ काम करते हुए आमजन को बेहतर सेवाएं प्रदान करें। संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जन समस्याओं के निस्तारण के लिए अत्यंत गंभीर है तथा किसी भी माध्यम से मिलने वाली समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी नियमित तौर पर सुगम पोर्टल लॉगिन करें। उन्होंने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की पेंडेंसी की चर्चा करते हुए लंबित प्रकरणों के प्राथमिकता से निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्राप्त प्रकरणों का निर्धारित समय सीमा में निस्तारण करें ताकि पेंडेंसी नहीं रहे। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को जिले में बिजली एवं जल आपूर्ति की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। एडीएम लोकेश गौतम ने विभिन्न बजट घोषणाओं तथा 20 सूत्री कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों से कहा कि इनके समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। शिक्षा क्षेत्र में जिले के लिए हुई बजट घोषणाओं में नियत समय पर सेशन शुरू कर दिए जायेंगे। भूमि और भवन आवंटन संबधित कारकों का शीघ्र ही निर्धारण कर क्रियान्विति सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने इस दौरान मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना, इंदिरा शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, आई एम शक्ति उड़ान योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना सहित सरकार की ओर से संचालित फ्लैगशिप योजनाओं एवं अन्य महत्त्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्राप्त करते हुए बारीकी से मॉनीटरिंग व तेजी से क्रियान्वयन के निर्देश दिए। इस दौरान सीईओ पीआर मीणा, डीओआईटी संयुक्त निदेशक मनोज गरवा, उद्योग महाप्रबंधक नानूराम गहनोलिया, सानिवि एसई शिशपाल सिंह, डिस्कॉम एसई वी आई परिहार, डीपीएम दुर्गा देवी ढाका, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला सहित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button