एक्सईएन रामकुमार झाझड़िया ने बताया
चूरू, जल स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सादुलपुर एक्सईएन रामकुमार झाझड़िया ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा राज्य की समस्त नगरीय एवं ग्रामीण पेयजल योजनाओं के समस्त श्रेणी के उपभोक्ताओं के 31 दिसम्बर 2021 तक के बकाया जल प्रभार शुल्क के पेटे बकाया राशि पर ब्याज एवं शास्ति में दिनांक 31 मार्च, 2022 तक एकमुश्त जमा कराये जाने पर शत-प्रतिशत छूट प्रदान की गई है। राजस्व लक्ष्य 2021-22 की शत-प्रतिशत वसूली के लिए 17 एवं 18 मार्च के अवकाश को छोड़कर शेष राजकीय अवकाशों के दिन खण्ड कार्यालय एवं अधीनस्थ कार्यालय विधियत खुले रहेंगे एवं जल राजस्व वसूली का कार्य करेेंगे।