महंगाई राहत कैंपों के माध्यम से आमजन तक पहुंच रही सरकार
योजनाओं का बढ़ा हुआ लाभ पाकर आमजन के खिल उठे चेहरे
जिला प्रशासन सीकर ने महंगाई राहत कैंपों में किये है व्यापक इंतजाम
जिले में 80 स्थानों पर स्थाई महंगाई राहत शिविरों का होगा आयोजन
सीकर, राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे महंगाई राहत शिविर में आज भी जिले के लोगों में भारी उत्साह रहा। अलसुबह से ही लोग कैम्प स्थल पर पहुंचने लगे तथा वहां लगी स्टॉल पर रजिस्ट्रेशन करवाया। सीईओ जिला परिषद राकेश कुमार ने पंचायत समिति धोद के ग्राम पंचायत गोठड़ा भुकरान में आयोजित महंगाई राहत कैंप में व्यवस्थाओं का निरीक्षण इन्हे और बेहतर करने के र्निदेश दिए। इस दौरान उन्होंने कैंप में आए लार्भाथियों से संवाद कर कैम्प के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने की संपूर्ण प्रक्रिया बताई गई। जिले में आज भी सभी उपखण्ड व शहरी क्षेत्रों में महंगाई राहत कैम्प के साथ प्रशासन गांवों के संग व प्रशासन शहरों के संग शिविरों का भी आयोजन हुआ जिसमें लोगों ने योजनाओं के लाभ लेने के साथ-साथ अन्य कार्य यथा राजस्व प्रकरण, भूमि नामांतरण, नाम परिवर्तन, विघुत मीटर बदलवाने, विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाने सहित विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण पाकर राहत महसूस की तथा राज्य सरकार का आभार जताया।
हर पात्र व्यक्ति को जनकल्याणकारी योजनाओं का सुगमता से व सम्मानपूर्वक लाभ दिलाने के लिए सोमवार से सीकर जिले में शुरू हुए महंगाई राहत कैंपों में गुरूवार को भी आमजन ने बढ-चढ़कर रजिस्ट्रेशन करवाए तथा योजनाओं का बढ़ा हुआ लाभ लिया। जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव के नेतृत्व में जिला प्रशासन के अधिकारियों और र्कामिकों द्वारा जिले में सफलतापूर्वक कैंप आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें जिले में कुल 80 स्थाई कैंप 30 जून तक चलते रहेंगे तथा प्रत्येक अस्थाई कैंप 2 दिन के लिए ग्राम पंचायत वार और वार्डवार आयोजित होंगे।
कल यहां आयोजित हो रहे हैं कैंप – जिले की पंचायत समितियों में गुरूवार को फतेहपुर की ग्राम पंचायत सहनुसर, पिपराली की ग्राम पंचायत कुडली, धोद की ग्राम पंचायत कुदन व पलथाना, खंडेला की ग्राम पंचायत ठिकरिया, नीमकाथाना की ग्राम पंचायत नाथा की नांगल, श्रीमाधोपुर की ग्राम पंचायत अरनियां, दांतारामगढ़ की बाय व बनाथला में प्रशासन गांवों के संग तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगरपालिका लोसल में वार्ड नंबर 4 व 5, नगरपालिका रामगढ़ शेखावाटी के वार्ड नंबर 5 व 6, फतेहपुर नगरपालिका में वार्ड नंबर 6 व 7, लोसल के वार्ड नंबर 4 व 5, तथा नगरपरिषद सीकर के वार्ड नंबर 38 व 39 में महंगाई राहत कैंपों का आयोजन होगा।
जिले भर में आयोजित हुए महंगाई राहत कैंपों में आए लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा किये तथा कैंपों में जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर की गई व्यवस्थाओं के लिए जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
हारे का सहारा बना महंगाई राहत कैम्प
श्रीमाधोपुर उपखंड की ग्राम पंचायत जुगलपुरा में आज महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांव के संग अभियान के अंर्तगत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 9 लोगों को विकलांग प्रमाण पत्र जारी किए गए, इसके साथ साथ इन सभी दिव्यांग व्यक्तियों को दिव्यांग पेंशन, रोडवेज पास का लाभ भी प्रदान किया गया।
राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवो के संग अभियान, कैंप जुगलपुरा की लक्ष्मी देवी के लिए बना जीवन जीने का सहारा जब पति-पत्नी दोनों ही दिव्यांग हो तो ऎसे में जीवन यापन करना बड़ा ही दूभर हो जाता है । इस कैंप में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के पंजीकरण के साथ लक्ष्मी देवी एवं खुशीराम का विकलांग प्रमाण पत्र, दिव्यांग पेंशन और आवागमन के लिए दोनों का रोडवेज का फ्री पास भी बनाया गया है, उनकी एक बेटी है जिसको पालनहार योजना का लाभ भी दिया गया है। कैंप में उन्हें इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नर्पूणा फूड पैकेट योजना,मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में पंजीकृत कर लाभांवित किया गया। विकलांग दम्पति ने महंगाई राहत कैंप आयोजित करने के लिए राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया।