जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने जिला स्तरीय आधार मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक में दिए निर्देश,
आधार के कार्यों को लेकर की समीक्षा, एडीएम उत्तमसिंह शेखावत सहित अधिकारी रहे मौजूद,
आमजन से की आवश्यक रूप से आधार अपडेट करवाने की अपील
चूरू, जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने गुरुवार को डीओआईटी वीसी सभागार में जिला स्तरीय आधार मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक में आधार के कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने आधार में ओवरचार्जिंग व अनियमितताओं की रोकथाम पर चर्चा करते हुए कहा कि जिले में संचालित सभी आधार केन्द्रों से संबंधित आधार रजिस्ट्रार के प्रतिनिधि उनसे संबंधित आधार केन्द्रों पर आमजन से आधार कार्यों के ओवरचार्ज वसूल किए जाने की शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित ऑपरेटर के विरूद्ध जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करें।
उन्होंने सभी आधार रजिस्ट्रार के प्रतिनिधियों से कहा कि जिले में और अधिक आधार केन्द्र खोलने की प्रक्रिया करें ताकि आमजन को आधार संबंधित सेवा के लिए दूरी पर जाकर परेशान न होना पड़े। अधिक आधार केन्द्र खोले जाने से आमजन को धन व समय की बचत होगी।
उन्होंने आधार सेवा केन्द्र इन-हाउस मॉडल में ब्लॉक व जिला मुख्यालय पर सरकारी परिसर के चिन्हीकरण की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले के प्रत्येक ब्लॉक में सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के ब्लॉक कार्यालय या संबंधित पंचायत समिति परिसर में किसी एक में एक-एक आधार केन्द्र को इस मॉडल में लाया जाए। इस दौरान जिला स्तर पर सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के जिला कार्यालय में कार्यरत आधार केन्द्र को इन हाउस मॉडल में सम्मिलित करने का निर्णय लिया गया।
उन्होंने डीओआईटी संयुक्त निदेशक से कहा कि ब्लॉक स्तर पर सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के ब्लॉक कार्यालय या संबंधित पंचायत समिति परिसर में वर्तमान में कार्यरत आधार केन्द्रों को इन हाउस मॉडल में सम्मिलित किया जाए तथा इन कार्यालयों में आधार केन्द्र संचालित नहीं होने पर उस ब्लॉक में विशेषकर ग्रामीण इलाके में कार्यरत केन्द्र को प्राथमिकता देते हुए किसी अन्य आधार केन्द्र को इन हाउस मॉडल में सम्मिलित करें, जिससे आमजन को असुविधा न हो और इन हाउस मॉडल को त्वरित लागू किया जा सके।
उन्होंने 5 साल तक के बच्चों के आधार नामांकन बढ़ाने तथा स्कूलों में कैम्प लगाकर आधार नामांकन के निर्देश दिए।
आमजन से की आवश्यक रूप से आधार अपडेट करवाने की अपील
जिला कलक्टर सत्यानी ने आमजन से आधार कार्ड में पहचान व पते की जानकारी अपडेट करवाने की अपील की। उन्होंने बताया कि गत दस वर्षो में जिन निवासियों ने अपने आधार में पहचान व पते में कोई परिर्वतन नहीं करवाया है, वे आवश्यक रूप से नजदीकी आधार केन्द्र पर जाकर अपडेट करवाएं। आधार में पहचान व पते के अद्यतन की सुविधा 14 सितंबर, 2024 तक निःशुल्क है। आमजन पोर्टल myaadhar.uidia.gov.in पर जाकर भी आधार अपडेट करवा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि जिले में संचालित सभी आधार केन्द्रों से संबंधित आधार रजिस्ट्रार के प्रतिनिधि व उनसे संबंधित आधार केन्द्र संचालक आमजन को आधार में अद्यतन करवाने हेतु प्रेरित करें।