झुंझुनूताजा खबर

ओजटू की पीडिता सुमन धनखड़ ने लगाई मदद की गुहार

उपखंड अधिकारी चिड़ावा को दिया ज्ञापन

झुंझुनूं, इन दिनों भीषण गर्मी के कारण लोगों को पुण्य प्राप्ति के लिए मुफ्त में पानी पिलाया जा रहा है ,वही एक सगा भाई अपने ही दुसरे छोटे भाई के परिवार को पानी तक नहीं पिने को दे रहा है जी हा मामला चिड़ावा शहर के निकटवर्ती अरडावता रोड स्थित एक निजी खेत में स्थित कुए के पानी को लेकर है । इस विवाद में एक ही परिवार के दो गुटों में आये दिन पानी व रस्ते को लेकर गाली गलोच व मारपीट की घटना सामने आ रही है । एक ओर संपन्न परिवार है वही दूसरी ओर उसी का छोटा मजदूर भाई है। दोनों की आपसी विवाद के कारण मामला गरमाता जा रहा है और एक दुसरे के खिलाफ शिकायते भी दर्ज करवाई गई है । इस संबंध में उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी है लेकिन कोई कार्यवाई तक नहीं हुई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार अरडावता रोड (तन-ओजटू ) में खेत में बने बोरिंग कुए के पानी को लेकर आये दिन एक ही परिवार के दो गुटों में झगड़ा हो रहा है , ओजटू की पीडिता महिला सुमन धनखड़ ने अपने जेठ पर जबरन पानी बंद करने का आरोप लगाया है ,वही जेठ के ग्राम सेवक बेटे रमन पर पीडिता के बेटे को स्कूल से उठा लेने की धमकी देने का आरोप लगाया है । पीडिता ने बताया की शिकायत के बाद भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। पीडिता को अपने बेटे व दो बेटियों को लेकर भी डर सता रहा है, पीडिता ने कुछ दिन पहले का एक वीडियो दिया जिसमे आरोपी ग्राम सेवक उसके बेटे को धमकता नजर आ रहा है ,पीडिता सुमन धनखड़ ने बताया की उसका जेठ पीडब्लूडी में उच्च अधिकारी है जबकि उनकी पत्नी अध्यापिका और बेटा ग्राम सेवक है जिसके कारण प्रशासन भी उनकी सुनवाई नहीं कर रहा है और उलटे हमें ही डाट फटकार कर भगा दिया जाता है , इसी संबंध में पीड़ित परिवार ने कल सोमवार को उपखंड अधिकारी जे. पी. गॉड को ज्ञापन दिया और अपनी समस्या से अवगत कराया है वही उपखंड अधिकारी ने भी जाँच कर उचित कार्यवाही का भरोसा दिया है।

Related Articles

Back to top button