विधायक स्थानीय विकास योजना के तहत
झुंझुनूं, विधायक स्थानीय विकास योजना के तहत विधायक कोष में आवंटित की जाने वाली राशि को कोरोना आपदा के लिये आरक्षित करने के लिए ग्रामीण विकास विभाग द्वारा में जारी आदेशों में राज्य सरकार द्वारा पुनः संसोधन किया गया है। गत अप्रैल माह में विधायक कोष को केवल चिकित्सा सुविधाओं के लिये आरक्षित कर दिया गया था, जिसमे संसोधन करते हुए सालाना 2 करोड़ 25 लाख के आवंटन में से केवल एक करोड़ चिकित्सा सुविधाओं के लिये तथा शेष 1करोड़ 25 लाख अन्य विकास कार्यों के लिये खर्च करने की छूट दी गई है। इस छूट का आदेश जारी होने के अगले दिन ही विधायक विजेन्द्र ओला ने 95 लाख की, जे पी चंदेलिया ने 8 लाख, तथा डॉ राजकुमार शर्मा ने 50 लाख के कार्यों की अभिशंसा जिला परिषद को भिजवा दी है। झुंझुनूं विधायक द्वारा की गई अभिशंसा के अनुसार जिला परिषद ने अमरपुरा से भुकाना डामर सड़क के लिये 45 लाख,
बाकरा से देरवाला, डामर सड़क के लिये 40 लाख तथा सोलाना की सीनियर स्कूल में हॉल के लिये 10 लाख की प्रशासनिक स्वीकृतियाँ जारी कर दी है।इसी तरह नवलगढ़ विधायक की अभिशंसा पर परसरामपुरा गांव के स्टेडियम में पैवेलियन तथा कमरा निर्माण के लिये 50 लाख की तथा पिलानी विधायक की अभिशंसा पर चिड़ावा के गुरु हनुमान व्यायाम शाला के लिये 8 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।