किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग
सूरजगढ़ [के के गाँधी ] बीती रात उपखंड के कई गांवों में बरसात के साथ हुई ओलावृष्टी से फसलों को भारी नुकसान हुआ है जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई कुदरत ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। गुरूवार सुबह से ही आसमान में बादल छा रहे थे दोपहर बाद अचानक बादलों ने अपना रंग बदला सांयकाल तक बरसात शुरू हो गई। क्षेत्र के कुलोठ कलां, कुलोठ खुर्द महपालवास सहित आस पास के गांवों में बरसात के साथ जोरदार ओलावृष्टी हुई जिससे सरसों, गेहुं, चना व जौ की फसलों को नुकसान हुआ है। शुक्रवार को कुलोठ कलां सरपंच सुशीला देवी सहित ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द नुकसान का जायजा लेकर किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की।