चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर 18 दिसंबर को

पाटोदिया परिवार के सौजन्य से

झुंझुनू, लायंस क्लब झुंझुनू के तत्वाधान में स्वर्गीय चौथमल पाटोदिया की प्रथम पुण्यतिथि 18 दिसंबर को श्री डूंगरमल पाटोदिया चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से जीवन रेखा सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल जगतपुरा जयपुर द्वारा रविवार प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक खेमी सती रोड स्थित श्री मुनि आश्रम गेस्ट हाउस झुंझुनू में निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया जावेगा।

कार्यक्रम संयोजक लाॅयन जुगल किशोर पाटोदिया, रघुनाथ पोद्दार एवं कैलाश चंद्र टेलर ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में श्वासं एवं अस्थमा रोग विशेषज्ञ डॉ शुभ्रांशु, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राम चितलांगिया, किडनी एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मधुसूदन पाटोदिया, न्यूरोसर्जरी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हिमांशु गुप्ता, इंटरनल मेडिसिन एवं रूममेटोलॉजी विशेषज्ञ डॉक्टर अखिल गुप्ता, शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ द्वारा डॉक्टर सुमित पाटोदिया द्वारा शिविर में आए हुए रोगियों की निशुल्क जांच कर चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा। क्लब अध्यक्ष अमरनाथ जांगिड़, सचिव शिव कुमार जांगिड़ एवं पीआरओ डॉक्टर डीएन तुलस्यान ने बताया कि शिविर में रोगियों की ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, एस. पीएसए, यूरोफ्लोमेट्री की जरूरत अनुसार जांच भी निशुल्क की जाएगी।

Related Articles

Back to top button