ताजा खबरनीमकाथानासीकर

पांचवे दिन 9 अभ्यर्थियों ने 16 नामांकन पत्र किये दाखिल

सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने बताया कि आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन पत्र भरने के पांचवे दिन 9 अभ्यर्थियों ने 16 नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। उन्होंने बताया कि फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र से नन्द किशोर महरिया ने जेजेपी पार्टी से 2, लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र से गोविन्द सिंह ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से 3, धोद विधानसभा क्षेत्र से गोरधन ने भारतीय जनता पार्टी से 2, दांतारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से गजानंद कुमावत ने भारतीय जनता पार्टी से 2, अमराराम ने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया(एम) से 2, खण्डेला विधानसभा क्षेत्र से फूलचंद निर्दलीय ने 1, नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र से नंदा राम गुर्जर निर्दलीय ने 1, सुरेश मोदी ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से 2, श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र से अशोक कुमार शर्मा ने एएएपी से 1 नामांकन पत्र दाखिल किया है। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र सीकर से शुक्रवार को किसी भी अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है।

Related Articles

Back to top button