ताजा खबरनीमकाथानासीकर

नाम निर्देशन पत्र भरने के छठे दिन 24 अभ्यर्थियों ने 28 नामांकन पत्र किये दाखिल

सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने बताया कि आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन पत्र भरने के छठे दिन 24 अभ्यर्थियों ने 28 नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। उन्होंने बताया कि फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र से राकेश कुमार ने बीएसपी से 1, मोहम्मद असलम अली खान ने बीएचवाईयूजेईपी से 1, अरविन्द चौधरी ने बीएचआरटीएडीवीएसआईपी से 1, गुलाब चंद ने आरजेवीपी से 1, लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विजय पाल सिंह ने आरएलपी से 2, अलका शर्मा ने निर्दलीय से 1, विजेन्द्र कुमार ने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया(एम) से 1, धोद विधान सभा क्षेत्र से विजेन्द्र ने बीएचवाईयूजेईपी से 1, सीकर विधानसभा क्षेत्र से रतन लाल जलधारी ने भारतीय जनता पार्टी से 1, राजेन्द्र पारीक ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से 1, भगवाना ने बीजेएसटीपी से 1, झाबर सिंह ने एएएपी से 1, सरोज देवी ने एएएपी से 1, दांतारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कमल किशोर राड ने निर्दलीय से 1, बंशीलाल कटारिया ने निर्दलीय से 1, विरेन्द्र सिंह ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से 1, रीटा सिंह चौधरी ने जेजेपी से 1, संतोष कंवर ने निर्दलीय से 1, खण्डेला विधानसभा क्षेत्र से सुभाष मील ने भारतीय जनता पार्टी से 1, सरदार सिंह आर्य ने जेजेपी से 1, नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र से मंजू सैनी ने निर्दलीय से 1, रघुवीर सिंह तंवर ने जेजेपी से 1, श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र से झाबर सिंह खर्रा ने भारतीय जनता पार्टी से 2, दीपेन्द्र सिंह ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से 2 तथा बलराम ने निर्दलीय से 1 नामांकन पत्र दाखिल किया है।

उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 6 नवम्बर (सोमवार) तक संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों को प्रस्तुत किये जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्र प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे तथा रविवार को कोई आवेदन स्वीकार नही किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button