अभ्यर्थी शनिवार, 30 मार्च को सांय 3 बजे तक ले सकेंगे नाम निर्देशन- पत्र वापस
चूरू, लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान शुक्रवार को एक अभ्यर्थी ने अपना नाम निर्देशन पत्र वापस लिया। रिटर्निंग अधिकारी (कलक्टर) पुष्पा सत्यानी ने बताया कि शुक्रवार को निर्दलीय उम्मीदवार बंशीलाल ने स्वयं उपस्थित होकर अपनी अभ्यर्थिता वापस ली।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी या उनके प्रस्थापक या निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा रिटर्निंग अधिकारी (जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट) या सहायक रिटर्निंग अधिकारी (अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट) को उनके कार्यालय में 30 मार्च को दोपहर 3 बजे से पहले अभ्यर्थिता वापस लेने की सूचना परिदत्त की जा सकेगी। नाम वापसी के ठीक पश्चात चुनाव चिन्ह का आवंटन व निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार की जाएगी।