खेलकूदताजा खबरसीकर

माहेश्वरी युवा मंच द्वारा एक दिवसीय बैडमिंटन आयोजन 24 को

सीकर, माहेश्वरी युवा मंच की ओर से 24 दिसंबर को एक दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन जिला खेल स्टेडियम में किया जा रहा है। मंच अध्यक्ष अभिषेक तापड़िया व सचिव नितेश क़ाबरा ने बताया कि प्रतियोगिता का सौजन्य स्व श्याम सुंदर मुंदड़ा स्मृति संस्थान, सीकर की ओर से रहेगा। प्रतियोगिता में कुल 16 युगल टीम भाग लेंगी। प्रतियोगिता के प्रोजेक्ट टीम में हरी झंवर, सौरभ बियानी, मयक सोमानी, विष्णु काबरा, संजय सोढाणी, निखिल क़ाबरा है।

Related Articles

Back to top button