यूपीएचसी बसंत विहार NQAS सर्टिफिकेशन के लिये भारत सरकार ने जारी किया लेटर
जिले में अब तक 10 संस्थानों को मिला सर्टिफिकेशन
झुंझुनूं, जिले में यूपीएचसी बसन्त विहार को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत सर्टिफाइड किया गया है। भारत सरकार की अपर सचिव और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक नई दिल्ली ने प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव डॉ पृथ्वी को पत्र लिखकर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसन्त विहार को नेशनल क्वॉलिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेशन के लिये योग्य माना है। उल्लेखनीय है विगत माह में इस संस्थान का एसेसमेंट हुआ था। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने बताया कि जिले में एक संस्थान ने NQAS के लिए क्वालीफाई किया गया है। जिससे संस्थान को प्रतिवर्ष तीन लाख रुपये तीन साल तक मिलेंगे। जो संस्थान के विकास पर खर्च हो सकेंगे। यूपीएचसी बसन्त विहार कक सर्टिफिकेशन होने से यहां पर गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान की जा सकेंगी। डिप्टी सीएमएचओ और NQAS नॉडल अधिकारी डॉ नरोत्तम जांगिड़ ने बताया कि यह क्वॉलिटी एश्योरेंस टीम के बेहतरीन प्रयासों से जिले का एक और संस्थान NQAS सर्टिफाइड हुआ है। डॉ जांगिड़ ने बताया कि सर्टिफिकेशन करवाने में हैल्थ मैनेजर डॉ नवीद अख्तर, माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ हरीश कोशिक, यूपीएम सियाराम पूनिया,एसीडीओ विकाश शर्मा, प्रभारी पारुल महला, पीएचएम रीना धायल,लेखाकार प्यारेलाल, स्टाफ नर्स नीतू, फार्मासिस्ट सुमन, एलटी राहुल, एलए सरिता, जिला क्वालिटी एश्योरेंस टीम परमेश्वर जांगिड़, मदनलाल कपूरिया, रचना, दिनेश, मंजू कटारिया और सुरेंद्र का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सीएमएचओ डॉ डांगी ने सभी के प्रयासों की सराहना करते हुए इस सफलता पर बधाई दी।
अब तक जिले में दस संस्थान हुए NQAS प्रमाणित
नॉडल अधिकारी डॉ नरोत्तम जागिड़ ने बताया कि जिले यूपीएचसी बसन्त विहार NQAS सर्टिफिकेशन पाने वाला दसवां संस्थान बना है। इससे पूर्व बीडीके जिला अस्पताल झुंझुनूं, उप जिला अस्पताल नवलगढ़, सीएचसी बिसाऊ, बगड़, मंड्रेला, पीएचसी इस्लामपुर व छावसरी को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन सर्टिफिकेशन मिल चुका है। डॉ जांगिड़ ने बताया कि इस वर्ष में तीन चार संस्थानों को प्रमाणित करवाने के लिए कार्य किया जा रहा है जल्द ही उनका असेसमेंट करवाकर सर्टिफिकेशन करवाने के प्रयास किये जायेंगे।