ताजा खबरसीकर

जिले में एक सरपंच, दो उपसरपंच, 31 वार्ड पंचों के उपचुनाव

19 नवंबर से होंगे नाम निर्देशन पत्र दाखिल

20 नवंबर को अपराहन 3 बजे तक लिए जा सकेंगे नाम वापिस

सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के रिक्त पदों एक सरपंच, दो उपसरपंच, 31 वार्डपंचों के उपचुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 17 नवंबर को लोक सूचना जारी की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र 19 नवंबर 2022 को प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 20 नवंबर को प्रात: 10 बजे से, नाम वापसी 20 नवंबर को अपरान्ह 3 बजे तक, चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन 20 नवंबर 2022 को नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त पश्चात किया जाएगा तथा मतदान 26 नवंबर (शुक्रवार) को प्रात: 8 बजे से सायं 5 बजे तक होगा। उन्होंने बताया कि मतगणना (पंचायत मुख्यालय पर) मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात की जाएगी तथा उपसरपंच का चुनाव 26 नवंबर 2022 को करवाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button