झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

एक राज्य एक नियम, सरकारी एवं निजी में भेद खत्म – नवरंग चौधरी

झुन्झुनूं जिला इकाई का 17वां वार्षिक अधिवेशन

झुंझुनू, आज राजस्थान प्रदेश निजी कॉलेज संघ राजस्थान जयपुर के झुन्झुनूं जिला इकाई का 17वां वार्षिक अधिवेशन एवं प्रदेशाध्यक्ष नवरंग चौधरी को महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा 5 वर्ष के लिए राजस्थान विश्वविद्यालय की सर्वोच्च इकाई सीनेट सदस्य मनोनीत किये जाने पर अभिनन्दन समारोह का आयोजन स्थानीय श्रीमती हरकोरी देवी बालिका पीजी महाविद्यालय में नवरंग चौधरी प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान प्रदेश निजी संघ के मुख्य आतिथ्य एवं इंजी. प्यारेलाल ढूकिया प्रदेश संयुक्त मंत्री की अध्यक्षता में सम्पन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में बी.एल. रणवां जिला अध्यक्ष स्कूल एशोसियसन सीकर, प्रदेश प्रवयक्ता डॉ. कुलदीप महुवा, प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल महला, प्रदेश कोषाध्यक्ष कैलाश रोहिलान, संरक्षक एवं सीकर जिला अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, सीकर जिला कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. अरविन्द भूकर, सीकर जिला महामंत्री मूलचन्द रणवां, झुन्झुनूं जिलाध्यक्ष इंजी. पीयूष ढूकिया, उपभोक्ता मंच झुन्झुनूं के सदस्य मनोज मील, संरक्षक चन्दु शर्मा, विधानसभा इकाई अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह मील, श्याम शोखावाटी, नीम का थाना ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र माण्डिया, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक व्यास, अन्य मंचस्थ अतिथि थे। इंजी. पीयूष ढूकिया, हर्ष लाम्बा, डॉ. संदीप ढूकिया व मधुर ढूकिया, ने मंचस्थ अतिथियों का माल्यापर्ण कर स्वागत किया। लक्ष्मण सिंह मील ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर नवमनोनीत राजस्थान विश्वविद्यालय सीनेट सदस्य नवरंग चौधरी का माल्यार्पण कर शॉल व साफा ओढाकर एवं अभिनन्दन पत्र भेंट कर प्रदेश, जिला व तहसील पदाधिकारियों सहित समस्त कॉलेज संचालकों ने भावभीना स्वागत व अभिनन्दन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए नवरंग चौधरी ने एक बार फिर से एक राज्य एक नियम कि बात उठाते हुऐ सरकारी एवं निजी में भेद खत्म करने की बात कही। उन्होनें सभी निजी कॉलेज संचालकों के हितों के संरक्षण पर जोर देते हुए संगठन की एकता का मूल-मंत्र दिया। चौधरी ने सम्बद्धता शुल्क खत्म करने, बी.एड. फीस पडौसी राज्यों के बराबर करने, प्रायोगिक विषयों में स्वयंपाठी व्यवस्था खत्म करने, कॉलेजों में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की तर्ज पर सत्रांक व्यवस्था सहित विभिन्न बिन्दुओं पर निजी कॉलेजों के हितों की सुरक्षा की बात कही। कार्यक्रम के दौरान झुन्झुनूं जिले के विधानसभा क्षेत्रों के अध्यक्ष व प्रभारियों को सम्मानित किया गया। मंचस्थ अतिथियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान किये गये। कार्यक्रम के अन्त में संदीप धतरवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। डॉ. बी.डी. शर्मा व एडवोकेट ओम प्रकाश वर्मा ने कार्यक्रम का सफल एवं सुन्दर संचालन किया। कार्यक्रम में राजस्थान प्रदेश निजी कॉलेज संघ के पदाधिकारियों सहित कॉलेज संचालकगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button