इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू के
चूरू, इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू), अध्ययन केन्द्र राजकीय लोहिया महाविद्यालय, चूरू में जनवरी 2022 में प्रवेश की अन्तिम तिथि 15 अप्रैल 2022 है। सभी प्रकार के आवेदन केवल ऑनलाईन किये जायेंगे। ऑन लाईन आवेदन वेबसाइट https://ignouadmission.samarth.edu.in के माध्यम से किये जा सकेगें। प्रभारी एमएम शेख ने बताया कि इग्नू में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लिए विभिन्न कोर्सेज में निःशुल्क प्रवेश दिया रहा है। इन्हें भी इग्नू की वेबसाइट के माध्यम से ऑन लाईन आवेदन करना होगा। इसके अलावा अन्य कर्मियों एवं बेरोजगार युवाओं के लिए महत्त्वपूर्ण कोर्सेज में आपदा प्रबन्धन में प्रमाण-पत्र, जल संचयन एवं प्रबन्धन में प्रमाण-पत्र, जैविक खेती में प्रमाण-पत्र, भोजन एवं पोषण में प्रमाण पत्र, पर्यावरण अध्ययन में प्रमाण पत्र, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान में प्रमाण पत्र, उर्दू भाषा में प्रमाण पत्र, अंग्रेजी लेखन में डिप्लोमा, उर्दू भाषा में डिप्लोमा, पर्यावरण एवं सतत विकास में स्नातकोत्तर डिप्लोमा के साथ ही हिन्दी, राजनैतिक विज्ञान, अंग्रेजी इतिहास आदि में स्नातकोत्तर भी किया जा सकता है।
बारहवीं उत्तीर्ण करने के पश्चात किसी कारणवश आगे का अध्ययन पूर्ण नहीं करने वाले विद्यार्थियों के लिए बी.ए., बी.कॉम भी इस केन्द्र के माध्यम से किये जा सकते हैं। प्रवेश के साथ ही सभी प्रकार के कोर्सेज की पुस्तकें इग्नू के द्वारा विद्यार्थी को निःशुल्क भेजी जाती हैं। ज्ञात रहे कि इग्नू में वर्ष में 02 बार प्रवेश होते हैं, जिनमें जनवरी एवं जुलाई सत्र में प्रवेश लिया जाता है। इसी प्रकार परीक्षाएं भी वर्ष में 02 बार सम्पन्न होती हैं। जून एवं दिसम्बर में परीक्षाएं होती हैं। इग्नू में प्रवेशित सभी विद्यार्थियों को प्रवेश लेने के पश्चात परीक्षा देने के लिए पुनः परीक्षा आवेदन ऑन लाईन भरना होता है। साथ ही सभी विषयों के असाईनमेन्ट (होम वर्क) जमा करवाना होता है। जून में परीक्षा देने के लिए मार्च में एवं दिसम्बर में परीक्षा देने के लिए सितम्बर में परीक्षा आवेदन ऑन लाईन भरना होता है।