झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

ऑनलाइन डिजिटल एज्युकेशन अब शिक्षा का अनिवार्य अंग है – डॉ मोदी

एक संपूर्ण ऑनलाइन स्मार्ट स्कूल है यह एप्प

झुंझुनू, स्कूलें बन्द हो सकती है परन्तु शिक्षा अनवरत चलनी चाहिए, इसी विचार को ध्यान में रखते हुए जीवेम एज्युकेशन द्वारा एक ऑनलाइन डिजिटल लर्निंग एप्प मंगलवार दिनांक 07 जुलाई को नवरंग कला मण्डपम, विज्डम सिटी में जीवेम चेयरमैन डॉ दिलीप मोदी, नीरजा मोदी, आशुतोष मोदी, रानू मोदी, आकाश मोदी एवं गरिमा मोदी द्वारा लॉन्च किया गया। जानकारी देते हुए जीवेम इन्फ्रा. एण्ड प्लानिंग डायरेक्टर आकाश मोदी ने बताया कि जीवेम का यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म कोई साधारण प्लेटफॉर्म नहीं है, बल्कि अपने आप में एक संपूर्ण ऑनलाइन स्मार्ट स्कूल है जिसमें ऑनलाइन पढ़ाई करवाने के साथ-साथ विषय विशेषज्ञ विद्यार्थियों के प्रश्नो के उत्तर भी उसी समय दे सकेंगें। मोदी ने बताया कि इस एप्प द्वारा विद्यार्थियों को होम असाइनमेंट और गृह कार्य भी दिए जाएंगे तथा साथ ही साथ समय-समय पर टेस्ट और रिजल्ट का एनालिसिस भी प्रस्तुत करना संभव होगा। स्मार्ट टैक् नोलॉजी युक्त इस एप्प को पूर्णतया यूजर फ्रेण्डली बनाया गया है। आकाश मोदी ने बताया कि सीबीएसई तथा राजस्थान बोर्ड दोनों पाठ्यक्रमों को इस एप्प में सम्मिलित किया गया है जिसे जीवेम समूह की सर्वश्रेष्ठ टीचर्स व एक्सपर्ट फैकल्टी टीम द्वारा बहुत ही प्रभावशाली तरीके से पढ़ाया जाएगा। ऑनलाइन स्कूल की विशेषता बताते हुए उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्लेटफॉर्म द्वारा विद्यार्थियों को समय-समय पर सह-शैक्षिक गतिविधियां, मोटिवेशन सेशन्स तथा मनोवैज्ञानिक प्रोत्साहन आदि सभी प्रकार की गतिविधियां करवाई जाएंगीं। इस बोर्ड परीक्षाओं तथा मेडिकल व ईंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह सुनहरा अवसर है कि वे इस एप्प द्वारा घर बैठे बहुत अच्छी तैयारी कर सकते हैं। मोदी ने कहा कि इस एप्प से संबन्धित सभी प्रशिक्षण जीवेम की एक्सपर्ट टीचर्स टीम एवं फैकल्टीज को दे दिया गया है। जीवेम ऑनलाइन एप्प लॉन्च के इस अवसर पर जीवेम चेयरमेन डॉ दिलीप मोदी ने अभिभावकों को संदेश देते हुए कहा किअब ऑनलाइन शिक्षा हमारे लिए कोई भी चुनाव का विषय नहीं है बल्कि शिक्षा का एक अनिवार्य अंग है। जीवेम एज्युकेशन की रिसर्च एवं इनोवेशन टीम द्वारा सरकारी गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन लर्निंग के लिए एक सिस्टमैटिक तरीके से फुल प्रुफ और मजबूत डिजीटल इको सिस्टम के साथ इस एप्प को डेवलप किया गया है जिसे अभिभावक अत्यंत सुविधाजनक रूप से अपने एंड्रॉइड मोबाइल फोन पर डाउनलोड कर सकते हैं। यह एप्प लैपटॉप अथवा डेस्कटॉप पर भी समान रूप से कार्य करेगा। जीवेम ऑनलाइन अपने आप में एक सामानान्तर (पैरेलल) स्कूल की तरह कार्य करेगा जो शेखावाटी क्षेत्र में पूर्णतया अनूठा व प्रोफेशनल होगा। डॉ मोदी ने कहा कि भविष्य यानि अब आने वाला समय और दौर ऑनलाइन शिक्षा का ही है, उन्होंने कहा कि ग्लोबल विशेषज्ञों की मानें तो भविष्य की शिक्षा भी अब ऑनलाइन, डिजिटल व क्रांतिकारी होगी यह तथ्य अब हमें स्वीकार कर लेना चाहिए। उल्लेखनीय है कि जीवेम ऑनलाइन स्कूल का शुभारंभ गुरूवार, 9 जुलाई, 2020 से किया जा रहा है जिसमें जीवेम गुगल फॉर्म द्वारा अग्रिम पंजीकरण करवाकर प्रवेश लिया जा सकता है। जीवेम स्कूल में पढऩे वाले विद्यार्थियों के अलावा नया प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थी भी गुगल फॉर्म द्वारा इस ऑनलाइन स्कूल में प्रवेश ले सकते हैं। विशेष उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम में जीवेम समूह द्वारा सोशल डिस्टेसिंग की पूर्ण पालना की गई। इस अवसर पर छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा, डॉ रविशंकर शर्मा, सुनीता मिश्रा, दीपेन्द्र शर्मा, श्याम सुन्दर शर्मा, आशा राव, मीनाक्षी शर्मा, जोगेन्द्र झाझडिय़ा, सोमेश भारद्वाज, सरोज सिंह, अशोक मान विमला झाझडिय़ा, अमिता गौड़ सहित ऑनलाइन स्कूल में पढ़ाने वाले समस्त अध्यापक एवं फैकल्टीज उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button