निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए
झुंझुनू, राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत बेरोजगार आशार्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए ऑनलाईन जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कई संस्थाएं भाग ले रही है। जिला रोजगार अधिकारी दयानंद यादव ने बताया कि निजी क्षेत्र में रोजगार पाने के इच्छुक समस्त आशार्थी अपना विवरण रोजगार कार्यालय, झुन्झुनूं में कार्यरत एनसीएस प्रभारी सिद्धार्थ के मोबाईल नम्बर 9981362200 पर व्हॉट्सएप या एसएमएस कर सकते है। आशार्थी कार्यालय की ईमेल आईडी पर भी अपना विवरण/रिज्यूम भेज सकते हैं। कोरोना के चलते रोजगार कार्यालय में आने की आवश्यकता नहीं है।