झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

सीएम अशोक गहलोत को किया समर्पित ऑनलाइन कार्यक्रम “प्रयास”

शिक्षक ने परीक्षार्थियों के मार्गदर्शन हेतु बनाया

झुंझुनू, जिले के चिड़ावा ब्लॉक स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जखोड़ा में कार्यरत व्याख्याता कृष्ण गोपाल नायक ने रेसला जिला अध्यक्ष प्रमेंद्र कुल्हार व टीम द्वारा प्रोत्साहन तथा जिला शिक्षा अधिकारी एवं उप निदेशक पितराम काला के मार्गदर्शन में परीक्षार्थियों को अंग्रेजी विषय में आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु अपने 10 वर्षों के अध्यापन अनुभव से बोर्ड परीक्षा परिणाम उन्नयन हेतु “प्रयास” नामक कक्षा कक्ष अध्यापन वीडियो सीरीज बनाई है तथा उन्होंने इसे राजस्थान के कर्मचारियों को नवजीवन अर्थात पुरानी पेंशन देने के लिए धन्यवाद स्वरूप रेसला टीम झुंझुनू की तरफ से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को समर्पित किया है । प्रयास कार्यक्रम मुख्यतः उन परीक्षार्थियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो कोरोना जैसे किसी भी कारण से अंग्रेजी में पिछड़ रहे हैं। इस प्रोग्राम के निर्माण में सहायक सुनील कुमार व्याख्याता व संदीप कुमार ने बताया कि “प्रयास” की सहायता से प्रत्येक विद्यार्थी अंग्रेजी में गारंटी से सफलता प्राप्त कर सकता है हमारा उद्देश्य रहेगा कि अपने शिक्षक साथियों व विभाग की सहायता से हम इसे प्रत्येक परीक्षार्थी तक पहुंचाएं साथ ही शिक्षक साथियों से अपील है कि इसमें सहायता प्रदान करें ।

Related Articles

Back to top button