राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन को लेकर
सीकर, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सीकर द्वारा 13 जुलाई, 2024 को सीकर जिले के समस्त न्यायालयों में लम्बित प्रकरण या विवाद पूर्व प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के लिए आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए बुधवार को जिला जज राजेन्द्र कुमार शर्मा की अध्यक्षता में जिले के समस्त न्यायिक अधिकारीगण के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सीकर के सचिव शालिनी गोयल (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) ने बताया कि राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार 13 जुलाई, 2024 को वर्ष की द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन के लिए 10 जुलाई, 2024 को जिला जज राजेन्द्र कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सीकर मुख्यालय के समस्त न्यायिक अधिकारीगण के साथ जिला एवं सैशन न्यायाधीश, सीकर के सभागार में एवं तालुका व अन्य न्यायिक मुख्यालय के न्यायिक अधिकारीगण के साथ जूम एप के माध्यम से वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया।
मीटिंग में जिला एवं सैशन न्यायाधीश जज राजेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा राजीनामा योग्य प्रकरणों में विशेष तौर पर नियमित रूप से प्री-काउंसलिंग, डोर-स्टेप काउंसलिंग करने के दिशा निर्देश प्रदान किये गये। जिला जज द्वारा समस्त तालुका अध्यक्ष को राजस्व अधिकारीगण के साथ समन्वय स्थापित करने के साथ अधिकाधिक प्रकरणों को चिन्हित एवं निस्तारण करने के दिशा निर्देश प्रदान किये गये।