रिजाणी गोरख टीला धाम पर
संत समाज एकजुट होकर सामाजिक कार्यो में अपनी भागीदारी निभाएं – ओमनाथ महाराज
झुंझुनू, श्री षट्दर्शन अखाड़ा मंडल समिति झुंझुनू द्वारा मंगलवार को रिजाणी स्थित गोरख टीला धाम पर संत सम्मेलन हिंदू धर्म सभा एवं मंडल समिति कार्यकारिणी का विस्तार किया। भाजपा नेता महेश बसावतिया ने बताया कि हिन्दू धर्म सभा को संबोधित करते हुए श्री षट्दर्शन अखाड़ा मंडल समिति के नव नियुक्त महामंत्री ओमनाथजी महाराज ने कहा की संत समाज ने हमेशा से ही एकजुटता का परिचय दिया है और जब हिंदू धर्म को बढ़ावा देने की बात हो तो संतो की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ऐसे में हमारा कर्तव्य बनता है की सबसे आगे खड़े होकर सामाजिक कार्यो में अपनी भागीदारी निभाते हुए अपने फर्ज से कभी पीछे नही हटें। महाराज ने कहा की युवा पीढ़ी को माता पिता के साथ गुरू संस्कारवान शिक्षा दे ताकि वो समाज सेवा में आगे बढक़र कार्य कर सकें। सिद्धश्वेर महादेव मंदिर के महंत चेतननाथ महाराज ने कहा की आज संतो ने एक जाजम में आकर समाज सेवा का जो बीड़ा उठाया है हो सराहनिय कार्य है तथा आगे भी ऐसे ही समाजिक कार्यो में अपनी भागीदारी निभाते रहे। श्री षट्दर्शन अखाड़ा मंडल समिति झुंझुनू के अध्यक्ष संत शीतलदास महाराज ने कहा की अविद्या और वासना ही हद्य ग्रंथि है इसका नाश नहीं किया जा सकता है बल्कि इसे ज्ञान द्वारा क्षीण किया जा सकता है जिसके लिए सद्गुरू की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि अपने को जानने के लिए तीन बाधाएं हैं मल, विक्षेप और आवरण, इन सब का कारण है अज्ञान, ज्ञान प्राप्त करके जीवन मुक्ति का आनंद लेते हुए जीवन में कठिनाओं का मुकाबला करते हुए शांत मन से चिंतन संत समाज को करना होगा। आकाश गिरी जी महाराज ने भी संबोधन में कहा की हमारी पहली प्राथमिकता यह होगी की संत समाज को एक मंच पर लाए तथा सर्व सम्प्रदाय के संतो में आपसी प्रेम, स्नेह, सद्भावना एवं संगठन में संगठित होना ही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। महेश बसावतिया के नेतृत्व में नयुवक मंडल रिजाणी की और से नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान किया। साथ ही संत सम्मेलन में गौ रक्षा, मंठ, मंदिरों का रखरखाव व सुरक्षा, भारतीय संस्कृति एवं सद् संस्कारों की स्थापना, समाजिक उत्थान, धर्म प्रचार करना तथा संस्था के हित को सर्वोपरि रखना सहित विभिन्न मुद्दो पर विस्तार से चर्चा कर उन पर अमल करने पर जोर दिया। इस अवसर पर मंडल समिति कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए छाजुनाथजी महाराज बुगाला धाम को सचिव तथा अनिल नाथजी महाराज को उप महामंत्री बनाया गया। शेखावाटी क्षेत्र सहित पधारे हुए सभी साधु संतों को दक्षिणा देकर विदाई दी। विजय रामदास, रामपुरा बेरी चूरू धाम के महंत मोहन गिरी, गणेश चैत्नय, धर्मानंद महाराज,ब्रह्मनाथ महाराज, श्रद्धानाथ महाराज, साध्वी योगश्री, भानीनाथ बगड़ सहित शेखावाटी क्षेत्र से आए संत मौजूद थे।