झुंझुनूताजा खबर

महात्मा ज्योतिबा फुले एवं बाबा साहेब अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

झुंझुनू, आवाम ग्रुप झुंझुनू के द्वारा आज बहुजन विश्राम गृह झुंझुनू में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। महात्मा ज्योतिबा फुले एवं बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में आज युवाओं के द्वारा रक्तदान कर दोनों महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन एडिशनल एसपी तेजपाल सिंह ने बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर एवं महात्मा ज्योतिबा फुले तथा आवाम रक्त वारियर्स स्वर्गीय राकेश बेसरवाल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर रक्तदान का शुभारंभ किया गया। एडिशनल एसपी तेजपाल सिंह ने बताया कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करना चाहिए जिससे पुनः नए रक्त का निर्माण हो सके और शरीर स्वस्थ रह सके। ट्रैफिक इंचार्ज धर्मेंद्र मीणा ने बताया कि आवाम ग्रुप के द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है। दुर्घटना के समय रक्त की बहुत ज्यादा जरूरत होती है तो रक्तदान करने से ब्लड बैंकों में रक्त संग्रहित रहता है और आपातकालीन स्थिति में तुरंत प्रभाव से काम में लिया जा सकता है। डिप्टी सीएमएचओ भंवर लाल सर्वा ने बताया कि युवाओं को वर्ष में दो बार रक्तदान करना चाहिए जिससे हृदय संबंधी बीमारियां लगभग दूर हो जाती है। समाजसेवी हनुमान प्रसाद नेमिवाल ने सभी आवाम रक्त वारियर्स को हेलमेट और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। आवाम रक्त वारियर्स ग्रुप के सदस्य डॉ निमिष नेमीवाल व सीताराम बास बुडाना ने बताया कि महापुरुषों की जयंती पर युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

बीडीके अस्पताल झुंझुनूं और मेट्रो ब्लड बैंक झुंझुनूं की टीम ने रक्त संग्रहण का कार्य किया। आज महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। आज 260 युवाओं और महिलाओं ने रक्तदान किया।हास्य कलाकार अनिल निजामपुरिया ने रक्तदाताओं को खूब प्रभावित किया। टीम सदस्य ओमप्रकाश भूरिया,अमन बड़जात्या,विनोद हेयर विंग पिलानी,संदीप टंडन,महेश मेघवाल,राजेश हरिपुरा,सरिता हरिपुरा,इंद्राज सिंह भूरिया,पंकज सिरोवा,महेंद्र पायल,बलवीर खारिया,अंबेडकर युवा मंच के सदस्य जितेंद्र गर्वा तथा दलीप मंडार,नरेंद्र कहड़ायला,अनिल फ्रांस का बास,मदनलाल गुड़ेसर, सुमनलता गुडेसर,इंदुबाला,माया जसरापुर,सुभीता,संजय,रुपकला,सावित्री,लक्ष्मी,सुनील गोठवाल,सुनील आलडिया,भगवान सिंह,देवकरण सिरोवा,विक्रम,उमेश भूरिया,हितेंद्र भूरिया,अमित सिरोवा,बंशीलाल,विकास घसेड़ा,अमित करोल,डॉक्टर सुरेश शिला,रामनिवास भूरीया,डॉ मुकेश,डॉक्टर कमल मीणा,डॉक्टर राजीव बेसरवाल, बंशीधर भीमसरिया,अभिषेक सानेल,डॉक्टर शुभम सोनी,विकास गुर्जर,पंकज गुर्जर,अनीश धायल, सहजाद,बाबूलाल सैनी,सुमेर राजपूत,दीपेंद्र मीणा,राकेश तुनवाल,लेखराज उत्तरासर,सुनील कलिया,डॉक्टर राकेश माहीच सहित सैंकड़ों लोगों ने रक्तदान में बढ़ चढ़कर भाग लिया।

Related Articles

Back to top button