ताजा खबरसीकर

जिले के समस्त ईएलसी कॉलेज, स्कूल के माध्यम से कलस्टर कैपों का आयोजन 4 व 11 मार्च को

निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण के लिए विशेष अभियान 05 मार्च को

सीकर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा प्रदत्त निर्देशानुसार आगामी दो शनिवारों 4 मार्च एवं 11 मार्च 2023 का जिले के समस्त ईएलसी कॉलेज, स्कूल के माध्यम से कलस्टर कैपों को आयोजन समस्त महाविद्यालयों, उच्च माध्यमिक विद्यालयों (राजकीय, निजी) में 17 वर्ष से अधिक के विद्यार्थियों का अग्रिम पंजीयन तथा 18 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे विद्यार्थियों, जिनका पूर्व में पंजीकरण नहीं है, उनके पंजीयन के लिए किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि पंचायतीराज संस्थाओं, नगरीय निकायों के उप चुनाव पंचायत समिति दांतारामगढ़ की मुंडियावास के वार्ड 09, पाटन पंचायत समिति की डूंगा की नांगल की वार्ड 05. धोद की मोरडूंगा की वार्ड 13, श्रीमाधोपुर की सिमारला जागीर वार्ड 5, खण्डेला की गोविन्दपुरा की वार्ड 1 नेछवा पंचायत समिति के वार्ड न. 08 के पंचायत समिति सदस्य तथा लोसल नगरपालिका के वार्ड नम्बर 10 से संबंधित निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण के लिए विशेष अभियान 05 मार्च 2023 (रविवार) को आयोजित किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button