राजस्थान पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय, गणपति नगर, झुन्झुनूं में
झुन्झुनूं, स्थानीय राजस्थान पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय, गणपति नगर, झुन्झुनूं में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में राजस्थान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। प्रधानाचार्य शुभकरण खिचड़ ने बताया कि प्रतियोगिता में विद्यालय स्तर पर चार्ट, क्विज, कैरम, निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता प्रभारी के निर्देशन में आयोजित चार्ट प्रतियोगिता में सुरेन्द्र, रचना, दिव्या तथा कैरम, निबन्ध प्रतियोगिता में रिया, नेहा, सुशील विजेता रहे। क्विज प्रतियोगिता में शुभम, वैशाली एवं राकेश विजेता रहे। विद्यार्थियों ने रंगीलो-राजस्थान विषय पर निबन्ध लिखा व राजस्थान के राज्य पक्षी, राज्य वृक्ष व ग्रामीण जीवन से जुड़े दृश्यों को चित्र बनाकर दर्शाया। सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने राजस्थान के गठन, एकीकरण एवं सांस्कृतिक व प्रशासनिक व्यवस्था पर प्रकाश डाला और प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय, मंगलाराम जाँगिड़ आदि स्टाफ सदस्य मौजूद थे।