बगड़, विद्यालय प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी ने बताया कल दिनांक 14 अप्रैल को ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़ में ‘टीचर्स ट्रेनिंग वर्कशॉप’ का आयोजन किया जा रहा है। सेमीनार सुबह 09:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक आयोजित की जाएगी तथा सेमिनार का विषय “तनाव प्रबंधन” होगा। जिसमे मुख्य वक्ता डा. विष्मिता पालीवाल प्रोफेसर & हेड (एमिटी यूनिवर्सिटी राजस्थान), मनोज अग्रवाल प्रोफ़ेसर [एमिटी यूनिवर्सिटी राजस्थान], हर्ष जुनेजा कैरियर कंसल्टेंट (एमिटी यूनिवर्सिटी राजस्थान) होंगे। इस सेमीनार में ज्योति विद्यापीठ बगड़, के एस इंटरनेशनल स्कूल बगड़, पिरामल स्कूल बगड़ के अध्यापक गण भाग लेंगे। वही उन्होंने बताया कि CBSE के द्वारा प्रत्येक अध्यापक के लिए 50 घण्टे की ट्रैनिंग आवश्यक कर दी गई है। इस निमित यह सेमीनार आयोजित की जा रही है।इस वक्त में तनाव प्रबंधन पर सेमीनार करवाया जाना विद्यार्थियों के हितारथ अति आवश्यक है। वही अभिभावक भी इसमें भाग लेंगे।