ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को लिखा पत्र
दांतारामगढ़, [ प्रदीप सैनी ] निकटवर्ती ग्राम सुंदारिया में राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल व स्कूल खेल मैदान की समस्या को लेकर ग्रामवासियों में आक्रोश व्याप्त हैं। इस समस्या को लेकर ग्रामवासियों ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर समस्या के बारे में अवगत कराया। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में पानी व बच्चों के बेठने के लिए दरी, चटाई की कोई व्यवस्था नहीं हैं। इस सर्दी में बच्चे फर्श पर बैठने पर मजबूर हैं। ग्रामवासियों ने बताया कि स्कूल में कक्षा के अनुसार पर्याप्त अध्यापक नहीं है जो अध्यापक है उनमें से भी एक अध्यापक को डेपुटेशन पर अन्य स्कूल में लगा दिया गया है, जिनको वापस लगाया जाए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले काफी समय से स्कूल के खेल मैदान का विवाद भी चल रहा है जिनको लेकर ग्रामवासियों में आक्रोश हैं।