नगर परिषद सभापति ने विधि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं से किया आह्वान
चूरू, चूरू नगर परिषद सभापति पायल सैनी ने विधि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं से आह्वान किया है कि वे निरंतर पढते रहे और आगे बढते रहे। उन्होंने कहा कि शिक्षा और ज्ञान वह पूंजी है जिसकी ना तो कोई चोरी कर सकता है, ना ही उसे कोई कम कर सकता है। सभापति पायल सैनी गुुरूवार को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय विधि कॉलेज में आयोजित अपने सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थी। समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. एस.के. सैनी ने कि जबकि विशिष्ठ अतिथि समाज सेवी नारायण बालाण थे। पायल सैनी ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह एक गर्व की बात है कि मैं और मेरे पति दोनो ही इस विधि महाविद्यालय के छात्र रहे है। उन्होंने कहा कि मैं सभापति रहते हुए जितना मुझ से बन पायेगा विधि महाविद्यालय और इसके विद्यार्थियों के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहूंगी। उन्होंने कहा कि आज जमाना बदल रहा है ऎसे में हर छात्र-छात्राओं को कानून की जानकारी होनी बहुत जरूरी है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे इस महाविद्यालय में कानून की पूरी पढाई कर देश और प्रदेश की सेवा करें तभी आपकी पढाई सार्थक होगी। प्राचार्य एस.के. सैनी ने कहा कि चूरू और इस महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है कि इस महाविद्यालय की छात्रा आज शहर की प्रथम नागरिक बनी हुई है। इस अवसर पर संकाय सदस्यगण, छात्र संघ अध्यक्ष विशेष बजाड, उपाध्यक्ष पूनम शर्मा, प्रियंका, अरविन्द देपालसर सहित चूरू नगरपरिषद पीआरओ किशन उपाध्याय भी उपस्थित थे। संचालन सदाम हुसैन ने किया।