खेलकूदचुरूताजा खबर

पद्मभूषण देवेंद्र झाझड़िया 25 सितंबर को सरदारशहर में

वर्ल्ड एथलेटिक्स ग्रांड प्रीक्स मोरक्को में रजत पदक जीतने के बाद

चूरू, वर्ल्ड एथलेटिक्स ग्रांड प्रीक्स मोरक्को में रजत पदक जीतने के बाद पैराओलंपियन पद्मभूषण देवेंद्र झाझड़िया रविवार को सरदारशहर में नेहरू युवा केंद्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित युवा महोत्सव 2022 में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन राजकीय एसबीडी कॉलेज में किया जा रहा है जिसमें 300 से अधिक युवा प्रतिभागी विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेंगे।जिला युवा अधिकारी मंगल जाखड़ ने बताया है कि इंडिया@2047 थीम पर आधारित इस युवा उत्सव में युवा संवाद, सामूहिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, युवा कृति/चित्रकला, मोबाइल फोटोग्राफी, काव्य पाठन एवं जिला स्तरीय भाषण का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 15 से 29 आयु वर्ग के सभी युवा भाग ले सकेंगे। जिला स्तरीय विजेताओं को पुरस्कारस्वरूप 5000 रुपये, 2000 रुपये व 1000 रुपये नगद, प्रमाण पत्र दिया जाएगा। विजेता राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। झाझडिया ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए 20 वर्ष के सफर में देश को दो पैरा ओलंपिक गोल्ड मेडल, एक सिल्वर सहित अनेक पदक दिलवाए हैं।

Related Articles

Back to top button