ग्राम बारी में 22 लाख से अधिक की लागत से 2 साल पूर्व बनी
फतेहपुर(बाबूलाल सैनी) तहसील के निकटवर्ती ग्राम बारी में लगभग 22 लाख से अधिक की लागत से 2 साल पूर्व बनी पानी निकासी की पाइप लाइन जिसका व्यास 3 फीट से भी अधिक है जो बारी गांव के पानी को निकालने के लिए बनाई गई थी लेकिन दुर्भाग्य इस बात का है कि पहली बारिश में ही लीपापोती की पोल खोल दी और आश्चर्य इस बात का है की राजकीय विद्यालय, उप स्वास्थ्य केंद्र, आंगनवाड़ी केंद्र, गांव का मंदिर व 40 से अधिक घरों के लिए अब निकलना दुर्लभ हो गया है लेकिन अभी तक किसी ने भी सुध नहीं ली है। प्रताप सिंह नारी ने बताया कि बारिश के पानी से गांव में दुर्घटनाओं के बादल मंडरा रहे हैं जिसमें तीन ट्रांसफार्मर भी इस पानी के भराव क्षेत्र में मौजूद है तथा पानी भराव के चलते फिल्टर पानी का प्लांट भी बंद हो गया है। विकट परिस्थिति को देखते हुए जल्द से जल्द उचित कदम उठाना चाहिए अन्यथा ग्रामीणों का आक्रोश तुल पकड़ता जा रहा है। सभी ग्रामीणों का सोशल मीडिया के माध्यम से निवेदन है कि जल्द से जल्द इस मामले को संज्ञान में लेकर निस्तारण किया जाए।